रांची के बुढ़मू में नक्सलियों ने फूंका पोकलेन व हाइवा, लेवी न मिलने के कारण दिया घटना को अंजाम

टीएसपीसी उग्रवादी संगठनों ने एक पोकलेन और तीन हाइवा आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक रात के 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक लेवी नहीं मिलने के कारण ये वारदात हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 7:43 AM

रांची : टीएसपीसी ने गुरुवार की रात बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित साड़म गांव में तालाब के जीर्णोंद्धार कार्य में लगे एक पोकलेन और तीन हाइवा को फूंक डाला. जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे सात-आठ की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी साड़म में कार्यस्थल पर पहुंचे और मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद तीनों हाइवा और पोकलेन में आग लगा दी.

तालाब का जीर्णोंद्धार करा रहे संवेदक ने बताया कि उनके मुंशी के पास टीएसपीसी के जोनल कमांडर दिनेश जी का फोन आया था और काम बंद करने की धमकी मिली थी. इस पर संवेदक ने बुढ़मू थाना में आवेदन दिया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी बीच उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दे दिया. मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि टीएसपीसी के दिनेश जी ने घटना को अंजाम दिया है.

Also Read: Weather News: झारखंड में सरस्वती पूजा की तैयारी के बीच झमाझम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, पूजा पंडालों को नुकसान

टीएसपीसी के कई लोग जेल में हैं, इसलिए इस उग्रवादी संगठन ने हताशा में यह कदम उठाया है. बताते चलें कि उक्त कार्य भूमि संरक्षण विभाग करा रहा था, जिसकी प्राक्कलित राशि मात्र 17 लाख रुपये थी. उसमें लेवी नहीं मिलने पर टीएसपीसी ने एक करोड़ का नुकसान कर दिया.

Also Read: झारखंड की संस्कृति व पर्यटन स्थलों से देश-दुनिया के लोग होंगे वाकिफ, बन रही ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म

रिपोर्ट: कालीचरण साहू

Next Article

Exit mobile version