8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA ने आंतकी संगठन PLFI के 17 लोगों पर दाखिल किया आरोप पत्र, इन इलाकों में आंतक फैलाने की हो रही साजिश

NIA ने आंतकी संगठन PLFI के 17 लोगों पर दाखिल किया आरोप पत्र, इन इलाकों में आंतक फैलाने की हो रही साजिश. कोयला परिवहन क्षेत्रों में आंतक फैलाने की हो रही है साजिश

nia jharkhand, jharkhand naxal news रांची : NIA ने झारखंड के 17 PLFI सदस्य के ऊपर आरोप पत्र दाखिल किया है. इसमें वही लोग शामिल हैं जो कि हत्या रंगदारी और पीएलएफआई की आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि आरोप पत्र में सुजीत सिन्हा, अमन साहू, प्रदीप गंझू, संतोष गंझू, बिहारी गंझू, सकेंदर गंझू, प्रमोद गंझू, बाबूलाल तुरी, अजय तुरी, संतोष कुमार, प्रभात कुमार यादव, प्रीतम कुमार, संतोष कुमार यादव, जसीम अंसारी, वसीम अंसारी, मजीबुल अंसारी और जहीरुद्दीन अंसारी का नाम दर्ज है.

इन पर भारतीय दंड सहिंता यानी कि के शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं

क्या है पूरा मामला

यह मामला साल 2020 में घटित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के तेतारियाखार कोलियरी का है जिसमें हमलावरों ने 4 ट्रक और 1 मोटरसाइकल में आग लगा दी थी. जिसमें 4 लोग घयल हो गये थे.

एनआईए के अधिकारी के मुताबिक सुजीत सिन्हा और अमन साहू ने कुख्यात गैंगस्टर शाहरुख और प्रदीप गंझू के साथ आतंकी संगठन टीपीसी और और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें हत्या, जबरन वसूली, और आतंकवादी गतिविधियों के विस्तार लिए धन जुटाने का आरोप है

एनआईए ने इस बारे में यह भी खुलासा किया है पीएलएफआई कोयला परिवहन क्षेत्रों में आंतक फैलाने के लिए एक 47 सहित कई अत्याधुनिक हत्याओं का खरीदारी कर रहा है. और इस सांजिश को अंजाम तक पहुंचाने का काम रांची और धनबाद जेलों से हो रहा. हलांकि अभी इस मामले की जांच जारी है

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें