गुमला : गुमला से 80 किमी दूर कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाका में भाकपा माओवादी के खिलाफ एक सप्ताह चले ऑपरेशन चक्रव्यूह रविवार को बंद कर दिया गया. सुरक्षा बल कोचागानी, केरागानी, मरवा व रोरेद जंगल से निकल कर अपने कैंप पहुंच गये हैं. हालांकि गुमला पुलिस पुन: दो दिन के बाद भाकपा माओवादी के खिलाफ दूसरा ऑपरेशन लांच करने की तैयारी में है. इसके लिए रणनीति बन रही है.
इस बार पुलिस के टारगेट में 10 लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर रवींद्र गंझू, पांच लाख का इनामी रंथु उरांव व दो लाख का इनामी लजीम अंसारी है. इन नक्सलियों को जंगल में घुसकर पकड़ने व मुठभेड़ में मार गिराने के लिए गुमला पुलिस ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है. दो दिन के बाद कभी भी इन नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया जायेगा.
यहां बता दें कि कुरूमगढ़ थाना के कोचागानी, केरागानी, मरवा व रोरेद जंगल में भाकपा माओवादी के 15 लाख के इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव के अपने दस्ते के साथ छिपे होने की सूचना के बाद सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुवार व गुमला पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया था. जिसका परिणाम था कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली और बुद्धेश्वर कोचागानी जंगल में मारा गया.