रांची : लेवी वसूलने आये पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बादल गोप को रांची पुलिस ने नरकोपी स्थित जंगल से शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके कुछ साथी फरार हो गये़ एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुप्त सूचना पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की थी. टीम में कई लोग सादे लिबास में भी थे़.
बादल के छिपने की जगह को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया़ उसके पास से हथियार भी मिले हैं. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की ह़ै
पुलिस के अनुसार, बादल खूंटी के कर्रा, लोधमा, बेड़ो, नरकोपी, इटकी और नगड़ी में सक्रिय था़. उसके खिलाफ खूंटी, रांची, गुमला, लातेहार और चतरा जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बेड़ो में उसके सक्रिय रहने की सूचना पहले भी पुलिस को मिली थी, लेकिन जब उसे पुलिस घेरना चाहती थी, तो वह निकल जाता था़ पुलिस का कहना है कि उसके कुछ साथी भी बेड़ो, इटकी व नरकोपी इलाके में छिपे हुए हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
Posted By : Sameer Oraon