रांची में 61 लाख रुपये के साथ PLFI का नक्सली गिरफ्तार, खतरनाक उग्रवादी दिनेश गोप का है करीबी
61 लाख रूपये लेवी के पैसे के साथ रांची की पुलिस ने पीएलएफआइ के एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी उन्होंने पैसे वसूले हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेश गोप के लिए वसूले पैसे के साथ एक शख्स छुपा हुआ है.
रांची : लेवी के 61 लाख रुपये के साथ पीएलएफआइ उग्रवादी को धुर्वा से पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए वसूले गये लेवी के पैसे के साथ उग्रवादी धुर्वा में छुपा हुआ है. इसी सूचना पर उन्होंने धुर्वा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित की. इसके बाद संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रुपये भरे बैग के साथ उग्रवादी को पकड़ा गया.
देर रात पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी कि उसने रुपये किस-किस से वसूले हैं. जानकारी के अनुसार, रुपये गिनने के लिए बैंक के अधिकारियों तथा मजिस्ट्रेट की मदद ली जा रही है़ साथ ही कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करायी जा रही हैै़ हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गयी है.
तीन गुर्गों की गिरफ्तारी से खुला राज :
गुरुवार को महंगी कार बीएमडब्ल्यू व थार से पीएलएफआइ को सामान पहुंचानेवाले तीन गुर्गों को धुर्वा पुलिस ने गिरफ्तार किया था़ उन्हीं लोगों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर लाखों रुपये लेवी वसूली है. इसके अलावा मोटी राशि भी बतौर लेवी उसे मिलनेवाली है. इसके बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपने स्तर से सारी जानकारी इकट्ठा कर उस व्यक्ति को रुपयों के साथ पकड़ा.
निवेश ही लेवी के पैसे खपाता था :
पीएलएफआइ के सहयोगी अमीरचंद कुमार, खूंटी के कुम्हार टोली निवासी आर्या कुमार सिंह और उज्जवल कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर राजधानी ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाके से भी लेवी की वसूली की गयी है़ बीएमडब्ल्यू और थार जीप का मालिक निवेश कुमार लेवी के पैसे को खपाता था. उसने धुर्वा तथा जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में छिपने के कई ठिकाने बना रखे थे.
उसी ठिकाने पर लेवी के रुपये के साथ उग्रवादी ठहरते थे. वह आम आदमी की तरह धुर्वा के एक घर में छिप कर रह रहा था़ उसी की निशानदेही पर रांची पुलिस ने शुक्रवार को सुजाता चौक के पास से एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया था़ सादे लिबास में काले रंग की स्कॉर्पियो से पहुंची रांची पुलिस की टीम ने जब उग्रवादी को पकड़ा तो आसपास के लोगों ने समझा था कि किसी का अपहरण अपराधी कर ले गये.
Posted By : Sameer Oraon