झारखंड पुलिस के दावों के उलट इन राज्यों में भी PLFI संगठनों का हो रहा विस्तार, दिनेश गोप ने बनायी कमेटी

पीएलएफआइ अन्य राज्यों में भी अपने संगठन का दायरा बढ़ाने में है. सुप्रीमो दिनेश गोप ने इसके लिए एक कमेटी बनायी है. जहां हर राज्य और जिले का प्रभारी नियुक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2022 9:04 AM

Jharkhand Maoist News रांची : प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के खिलाफ राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है. झारखंड पुलिस कई बार दावा कर चुकी है कि पीएलएफआइ की कमर टूट गयी है. उसके कई शीर्ष उग्रवादी मुठभेड़ में मारे गये. कई सलाखों के पीछे हैं. वहीं पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की काली कमाई खपानेवाले निवेश को भी पुलिस ने पकड़ा है. दिनेश की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है.

वहीं दूसरी ओर पीएलएफआइ की केंद्रीय कमेटी की बैठक में संगठन की कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लेकर पुलिस को चुनौती दी गयी है. संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप ने झारखंड के अलावा ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में संगठन के विस्तार की घोषणा की है. इसके लिए उसने स्टेट कमेटी के अलावा झारखंड में भी विभिन्न स्तर पर अलग-अलग कमेटी बना अलग-अलग लोगों को इसकी जवाबदेही सौंपी है. सोमवार को संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

किसको कहां की जिम्मेदारी

झारखंड स्टेट कमेटी राजेश गोप

ओड़िशा स्टेट कमेटी राणा

छत्तीसगढ़ स्टेट कमेटी उज्जवल

बिहार स्टेट कमेटी अवधेश

पश्चिम बंगाल स्टेट कमेटी अरविंद गोप

उत्तरप्रदेश स्टेट कमेटी महेंद्र यादव

उत्तराखंड स्टेट कमेटी बादल रावत

झारखंड के छह रीजनल कमेटियों के प्रभारी

कोयल शंख जोन करमा उरांव

कोल्हान पोड़ाहाट जोन संतोष कंडुलना

संताल परगना जोन विजय हांसदा

झारखंड मध्य जोन क्षत्रव यादव

उत्तरी छोटानागपुर जोन किशन पासवान

दक्षिणी छोटानागपुर जोन लाल पाहन

झारखंड सहित सात राज्यों में संगठन का विस्तार, दिनेश गोप ने बनाये प्रभारी

झारखंड में रीजनल व जिला स्तर पर भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी

किस जिले के कौन प्रभारी

पश्चिम सिंहभूम : रोशन, पूर्वी सिंहभूम : नोवेन, खूंटी रौड़े, खरसांवा : संजय, सरायकेला विजय सिंह, सिमडेगा : कमल पाहन, गुमला : राजेश टाइगर, लोहरदगा : संतोष, लातेहार : प्रकाश यादव, पलामू : हरिहर, गढ़वा : विकास यादव, चतरा : चेतन पासवान, काेडरमा : रंजीत यादव, रामगढ़ : प्रदीप महतो, धनबाद : सुखदेव महतो, हजारीबाग : ईश्वर महतो, बोकारो : संजय महतो, देवघर : धर्मेंद्र राणा, गिरिडीह : गुड्डू यादव, पाकुड़ : अजय हांसदा, साहिबगंज : पप्पू यादव व गोड्डा : राजेंद्र यादव. रांची जिला को पीएलएफआइ का केंद्रीय कमेटी देखेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version