रांची पुलिस को बड़ी सफलता, PLFI का रिजनल कमांडर तिलकेश्वर गोप समेत 2 गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने जिंद गांव के समीपवर्ती जंगल के संभावित ठिकानों की घेराबंदी कर छापेमारी करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में तिलकेश्वर गोप और सूरज गोप को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Sameer Oraon | January 27, 2023 10:00 AM

रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल पीएलएफआई का रिजनल कमांडर तिलकेश्वर समेत 2 उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली की कुछ हथियारबंद उग्रवादी रांची के अनगढ़ा क्षेत्र में भ्रमणशील हैं, और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. जिसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व सिल्ली पुलिस उपाधीक्षक कर रहे थे.

जिसके बाद पुलिस ने जिंद गांव के समीपवर्ती जंगल के संभावित ठिकानों की घेराबंदी कर छापेमारी करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में तिलकेश्वर गोप और सूरज गोप को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 1 रायफल, 303 देशी बोर की देशी बंदूक, 10 गोली समेत, पीएलएफआई का पर्चा समेत कई सामान बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस उनलोगों से पूछताछ कर रही है.

तिलकेश्वर का रांची खूंटी समेत आसपास के कई इलाकों में आतंक था. उनकी गिरफ्तारी संगठन के लिए बड़ा बड़ा झटका माना जा रहा है. उस पर झारखंड के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज है. आपको बता दें कि उनके इशारे पर ही ठेकेदारों और व्यवसायियों से लेवी वसूली की जाती थी.

छापेमारी में ये पुलिस कर्मी थे शामिल

बता दें कि इस छापेमारी में सिल्ली पुलिस उपाधीक्षक ख्रीस्टोफर केरकेट्टा, अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, अनगड़ा थाना के ही रितेश लकड़ा, सचिन लकड़ा, रांची तकनिकी शाखा के बलेंद्र कुमार, आरक्षी प्रवीण तिवारी, समेत सैप के जवान और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version