15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इन पांच जिलों को नक्सल मुक्त घोषित करने की हो रही तैयारी, गृह मंत्रालय की बैठक में हुआ फैसला

झारखंड के छह जिले- सरायकेला-खरसावां, चतरा, खूंटी, रांची, बोकारो और गढ़वा में नक्सलवाद लगभग समाप्ति की ओर है. इसलिए इन इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

झारखंड के पांच जिले- धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और पलामू अब नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त घोषित किये जायेंगे. इन जिलों को एसआरइ (सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडीचर) की योजना से बाहर भी किया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक में उक्त जिलों को नक्सलवाद मुक्त घोषित करने की अनुशंसा करने का फैसला हुआ है.

वहीं, गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा व पश्चिमी सिंहभूम फिलहाल नक्सलवाद प्रभावित जिलाें में शामिल रहेंगे और इन्हें एसआरइ योजना में शामिल रखा जायेगा. उधर, राज्य के छह जिले- सरायकेला-खरसावां, चतरा, खूंटी, रांची, बोकारो और गढ़वा में नक्सलवाद लगभग समाप्ति की ओर है. इसलिए इन इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि उक्त छह जिलों में को अभी नक्सल प्रभावित जिले में शामिल करने को लेकर अनुशंसा की जा सकती है.

सेमीकंडक्टर संयंत्र को 50% सहायता देगा भारत : मोदी

गांधीनगर. प्रौद्योगिकी कंपनियों को भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 50% वित्तीय मदद दी जायेगी. यह घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर की. कहा कि सेमीकंडक्टर परिवेश के लिए इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है. भारत ने 300 से अधिक बड़े विद्यालयों की पहचान की है, जहां सेमीकंडक्टर पर पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे. पीएम ने उम्मीद जतायी कि अगले पांच साल में हमारे पास एक लाख से ज्यादा डिजाइन इंजीनियर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें