बाइक चोरी करने वाला सुनील साहू निकला PLFI का हार्डकोर उग्रवादी, रंगदारी मांगने समेत कई केस हैं दर्ज

पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि आरोपी राजधानी में बाइक चोरी करने के लिए आता था. बाइक की चोरी कर वह पीएलएफआइ उग्रवादियों को उपलब्ध कराता था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 3:43 AM

रांची : नरकोपी के करगे थाना क्षेत्र निवासी सुनील कुमार साहू सुखदेवनगर थाना पुलिस की जांच में पीएलएफआइ का हार्डकोर उग्रवादी निकला. उसने फरार रहते हुए कुछ माह पूर्व लोहरदगा जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र में उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दिया था. उस पर एक केस रंगदारी मांगने और विस्फोटक अधिनियम से जुड़ा है. जबकि, दूसरा केस उग्रवादियों के नाम पर जान मारने की धमकी देकर लेवी मांगने का है. आरोपी ने लोहरदगा में वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम कुछ माह पूर्व दिया था.

पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि आरोपी राजधानी में बाइक चोरी करने के लिए आता था. बाइक की चोरी कर वह पीएलएफआइ उग्रवादियों को उपलब्ध कराता था. उल्लेखनीय है कि सुनील साहू को सुखदेवनगर की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उसके साथ एक नाबालिग और एक अन्य आरोपी सुनील भी गिरफ्तार हुआ था. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया.

Also Read: भाकपा माओवादी का हार्डकोर उग्रवादी नेहरू मुंडा गुमला से गिरफ्तार, पुलिस पर किया था हमला

Next Article

Exit mobile version