Jharkhand Naxal News : रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव को उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के पहाड़ी जी दस्ता ने मंगलवार को बंद कराया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात में पहाड़ी जी दस्ता के सदस्य उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट की. उग्रवादियों ने हथियार का भय दिखाया और मंगलवार को दुकान बंद करने के लिए कहा.
धमकी के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
दस्ते की धमकी के बाद से मंगलवार सुबह से ही उमेडंडा में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकान बंद है और रास्ते में एक भी गाड़ी नहीं चल रही है. सूचना पाकर थाना प्रभारी रितेश कुमार पुलिस बल के साथ उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों से दुकान खोलने का आग्रह किया लेकिन भयभीत दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुए.
लगातार पुलिस कर रही गस्त
उमेडंडा में स्थित इंडियन बैंक भी बंद है. उमेडंडा में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयास कर रही है. पुलिस बल उमेडंडा में गस्ती कर रही है. पहाड़ी दस्ता के सदस्यों ने उमेडंडा बंद क्यों किया इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस-प्रशासन हालात को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
Also Read: Jharkhand Weather: चक्रवाती तूफान फेंगल ने बदली झारखंड की फिजा, इन जिलों में बारिश बढ़ाएगी ठंड
Also Read: Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दी ये चेतावनी