रांची स्मार्ट सिटी परिसर में 900 करोड़ की लागत से बनेगा नया सचिवालय भवन, कैबिनेट में जल्द होगा पेश
प्राधिकृत समिति की मंजूरी, अब कैबिनेट में होगा पेश. 900 करोड़ की लागत से बनेगा सचिवालय भवन. नौ एकड़ भूमि पर 10 लाख वर्ग फीट में बनेगा. ये भवन दो हिस्सों में बंटा होगा
Jharkhand News, Ranchi News रांची : राजधानी के स्मार्ट सिटी परिसर में झारखंड सरकार के नये सचिवालय भवन के निर्माण पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. स्मार्ट सिटी में पूर्व प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का इस्तेमाल सचिवालय के रूप में करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है. उसे समाहित करते हुए लगभग नौ एकड़ भूमि पर 10 लाख वर्ग फीट में नया सचिवालय भवन बनाया जायेगा. योजना को प्राधिकृत समिति की मंजूरी मिल चुकी है और अब इसे कैबिनेट के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है.
नया सचिवालय भवन दो हिस्सों में बंटा होगा :
नये सचिवालय का डीपीआर व डिजाइन नयी दिल्ली मेसर्स सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट ने तैयार किया है. सचिवालय भवन दो हिस्सों में बंटा होगा. दोनों भवन की पहली मंजिल एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे.
सचिवालय भवन का पहला हिस्सा चार व दूसरा नौ मंजिल का होगा. चार मंजिला हिस्से में मुख्यमंत्री और उनसे संबंधित कार्यालय होंगे. नौ मंजिला हिस्सा में विभिन्न विभागों का संचालन होगा.
नये सचिवालय में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी :
नये सचिवालय में मंत्रियों व उनसे संबंधित कार्यालय बनाये जायेंगे. वहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. वीआइपी और वीवीआइपी का प्रवेश अलग होगा. कोर्टयार्ड के जरिये बाहर की राेशनी सचिवालय परिसर में आयेगी. सम्मेलन कक्ष और प्रतीक्षालय भी होगा. जल एवं अपशिष्ट प्रबंध का इंतजाम भी भवन प्लान में शामिल किया गया है.
Posted By : Sameer Oraon