झारखंड के नवनियुक्त लोकपालों की ट्रेनिंग, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने रोल मॉडल बनने का दिया मंत्र
Jharkhand News: मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सभी नवनियुक्त लोकपालों से कहा कि वे अपने उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन से रोल मॉडल बनें. धैर्यपूर्वक एक जज की तरह समस्या या शिकायतों को सुनें, परखें और निर्णय लें. जरूरत समझने पर सजा का भी अनुमोदन करें.
Jharkhand News: मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अंतर्गत नवनियुक्त लोकपालों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए झारखंड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी लोकपालों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. लोकपाल योजना में पारदर्शिता बढ़ाने वाली संस्था है. अपने उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन से रोल मॉडल बनें. आपको बता दें कि रांची के ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में 19 जिलों के लोकपालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
लोकपाल की भूमिका की गहन जानकारी जरूरी
झारखंड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि मनरेगा के हर पहलू को समझने के साथ ही लोकपाल की भूमिका की भी गहन जानकारी जरूरी है. उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि लोकपाल का पद, पद न होकर एक संस्था है, जहां आपको नियमों एवं कानून के अनुसार शिकायतों का निराकरण करना है. लोकपाल की निष्पक्षता ही उसे संस्था का रूप देती है. लोकपाल योजना में पारदर्शिता बढ़ाने वाली संस्था है.
Also Read: झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को मंजूरी, प्रदीप बलमुचु व सुखदेव भगत को जगह, ये है पूरी लिस्ट
बारीकियों को समझने में मिलेगी मदद
झारखंड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय इस कार्यशाला में 19 जिलों के लोकपालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान उन्हें मनरेगा के प्रावधानों एवं श्रमिक हितग्राही के अधिकार, लोकपाल के कार्य व दायित्व, मनरेगा के तहत शिकायत निवारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP), सामाजिक अंकेक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, लोकपाल कार्यालय में शिकायत पंजीयन एवं निवारण तथा सामाजिक न्याय व प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला मनरेगा और लोकपाल निर्देशिका की बारीकियों को समझने में प्रतिभागियों के लिए काफी मददगार होगी.
Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश के आरोपी रवि केजरीवाल को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
रोल मॉडल बनें लोकपाल
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सभी नवनियुक्त लोकपालों से कहा कि वे अपने उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन से रोल मॉडल बनें. धैर्यपूर्वक एक जज की तरह समस्या या शिकायतों को सुनें, परखें और निर्णय लें. जरूरत समझने पर सजा का भी अनुमोदन करें. उन्होंने लोकपालों से ज्यादा से ज्यादा फील्ड विजिट करने को कहा. योजना क्रियान्वयन की जियो टैगिंग करने पर बल दिया. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर, ठाकुर गौरी शंकर, मुकेश कुमार, अनिल यादव समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra