14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News, 10 Sept : 14 दिन की बच्ची की फटी आंत, छोड़ भागे मां-बाप, बच्ची ने सर्जरी झेली कोरोना को भी हराया, देखें अन्य खबरें

Jharkhand News, 10 September, Jivitputrika Vrat 2020, coronavirus: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कुल 1601 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56897 हो गयी है. इनमें नौ संक्रमितों की मौत हो गयी है. मरनेवालों का कुल आंकड़ा 512 हो गया है. जबकि, राज्य में अब तक 40659 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है. इधर, 14 दिन की बच्ची की सर्जरी भी हुई और उसने कोरोना को भी हराया है. दरअसल, आंत फटने के बाद बच्ची को उसके मां-बाप रिम्स ले गए थे. जहां वो कोरोना पॉजिटीव भी पायी गई. जिसके बाद उसे भगवान भरोसे छोड़ भागे उसके परिजन. आइये जानते हैं झारखंड में इसके अलावा और कौन सी खबर बनीं अखबर की सुर्खियां..

Jharkhand News, 10 September, Jivitputrika Vrat 2020, coronavirus: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कुल 1601 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56897 हो गयी है. इनमें नौ संक्रमितों की मौत हो गयी है. मरनेवालों का कुल आंकड़ा 512 हो गया है. जबकि, राज्य में अब तक 40659 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है. इधर, 14 दिन की बच्ची की सर्जरी भी हुई और उसने कोरोना को भी हराया है. दरअसल, आंत फटने के बाद बच्ची को उसके मां-बाप रिम्स ले गए थे. जहां वो कोरोना पॉजिटीव भी पायी गई. जिसके बाद उसे भगवान भरोसे छोड़ भागे उसके परिजन. आइये जानते हैं झारखंड में इसके अलावा और कौन सी खबर बनीं अखबर की सुर्खियां..

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें