Jharkhand News: किसान को दिया 11 हजार का बिजली बिल, कार्रवाई की मांग, लगाया ये आरोप
रांची के अनगड़ा राजाडेरा निवासी एक किसान अरविंद सिंह को बिजली मित्र ने 11 हजार का बिल दिया है. जिसक बाद किसान ने बिजली मित्रों पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की.
झारखंड में बिजली बिल से संबंधित हैरान करने वाला सामने आया है. जहां रांची के अनगड़ा राजाडेरा निवासी अरविंद सिंह को बिजली मित्र के द्वारा 11 हजार का बिल दिया गया है. अरविंद सिंह पेशे से किसान हैं. उनका उपभोक्ता संख्या एएनजी 1582 है. मालूम हो कि उसके चालू बिजली मीटर को डिफेक्टिव बता दिया गया है. मीटर में शुरुआत से लेकर अभी तक मात्र 500 से भी कम यूनिट बिजली की खपत दिख रही है.
किसान ने की कार्रवाई की मांग
इस संबंध में अरविंद सिंह ने विभागीय अभियंताओं को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि जब से सरकार ने 100 युनिट बिजली फ्री किया है. बिजली मित्र रीडींग लेने किसी भी डोमेस्टिक कंज्यूमर के घर नहीं जा रहे हैं. घर बैठे ही मनमाना बिल बनाकर भेज दिया जा रहा है.
बिजली मित्रों ने क्या कहा
वहीं, बिजली मित्रों का कहना है कि अधिकतर उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग 100 यूनिट से कम आता है. इसलिए ऐसा किया जा रहा है. आजसू के पारसनाथ उरांव ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतनेवाले बिजली मित्रों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
Also Read: UPI से ऑनलाइन पैसे लेने वाले दुकानदार हों सावधान! फर्जी पेमेंट दिखाकर हो रही ठगी, रांची में कई मामले