Jharkhand News: आज 9 बजे रांची पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, कई लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, कोहरे की चादर में राज्य, जमशेदपुर के इस बेटी के मुरीद हुए PM Modi
Jharkhand News, Corona Vaccination Update, Weather Update: इंतजार की घड़ियां खत्म आज सुबह 9:00 बजे रांची पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन. झारखंड के 129 बूथों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा टीका. इधर, पर्यटकों को लुभायेगा इको रिट्रीट फेस्टिवल फरवरी में होगा आयोजन. जमशेदपुर की बेटी अयती बनी नेशनल यूथ पार्लियामेंट में उपविजेता देशभर के चौक 2.34 लाख से ज्यादा युवाओं के बीच इन्होंने बनाई अपनी पहचान, प्रधानमंत्री मोदी भी हुए मुरीद, ट्वीट कर कहा- अयती को सुनना सुखद अनुभव. राज्य लिपटा कुहासे की चादर में और बढ़ेगी ठंड गिरेगा तापमान...
Jharkhand News, Corona Vaccination Update, Weather Update: इंतजार की घड़ियां खत्म आज सुबह 9:00 बजे रांची पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन. झारखंड के 129 बूथों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा टीका. इधर, पर्यटकों को लुभायेगा इको रिट्रीट फेस्टिवल फरवरी में होगा आयोजन. जमशेदपुर की बेटी अयती बनी नेशनल यूथ पार्लियामेंट में उपविजेता देशभर के चौक 2.34 लाख से ज्यादा युवाओं के बीच इन्होंने बनाई अपनी पहचान, प्रधानमंत्री मोदी भी हुए मुरीद, ट्वीट कर कहा- अयती को सुनना सुखद अनुभव. झारखंड शिक्षा विभाग के द्वारा Jharkhand Sarkari School Chhutti List से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ. राज्य लिपटा कुहासे की चादर में और बढ़ेगी ठंड गिरेगा तापमान…
Posted By: Sumit Kumar Verma