19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड के रांची में डीएसपी यूसी झा की मौत के 20 वर्षों बाद भी परिवार को क्यों नहीं मिल रही थी पेंशन, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज (अमन तिवारी) : डीएसपी यूसी झा की मौत के 20 वर्षों बाद फैमिली पेंशन की अनुशंसा रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से की है. डीएसपी यूसी झा की मौत 31 दिसंबर 2000 को हुई थी. उस समय वह हटिया डीएसपी के पद पर पदस्थापित थे. आपको बता दें कि 27 दिसंबर 2000 को राजेंद्र चौक के पास पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद उपद्रवी आगजनी और हंगामा करने लगे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी यूसी झा भी वहां विधि-व्यवस्था संभालने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भीड़ के हमले में डीएसपी घायल हो गये थे. डीएसपी के सिर में चोट लगी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज (अमन तिवारी) : डीएसपी यूसी झा की मौत के 20 वर्षों बाद फैमिली पेंशन की अनुशंसा रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से की है. डीएसपी यूसी झा की मौत 31 दिसंबर 2000 को हुई थी. उस समय वह हटिया डीएसपी के पद पर पदस्थापित थे. आपको बता दें कि 27 दिसंबर 2000 को राजेंद्र चौक के पास पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद उपद्रवी आगजनी और हंगामा करने लगे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी यूसी झा भी वहां विधि-व्यवस्था संभालने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भीड़ के हमले में डीएसपी घायल हो गये थे. डीएसपी के सिर में चोट लगी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.

घटना के बाद सरकार की ओर से उनकी पत्नी रंजना झा को सरकारी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी दी गयी थी. इसके अलावा अन्य आर्थिक लाभ भी दिया गया था, लेकिन फैमिली पेंशन चालू नहीं की गयी थी क्योंकि इस दौरान परिवार के सदस्यों को कुछ लोगों ने यह बता दिया था कि जब डीएसपी यूसी झा के रिटायरमेंट की तिथि होगी, तब फैमिली पेंशन चालू की जायेगी.

Also Read: Jpsc News Update : जेपीएससी के सदस्य रहते अपनी ही प्रोन्नति के लिए इंटरव्यू देना चिंतनीय, राज्यपाल के निर्देश पर महाधिवक्ता ने दी राय

इस कारण परिवार के सदस्य भी इस मामले में पुलिस अधिकारी से बात नहीं कर सके क्योंकि यूसी झा की सेवानिवृत्ति नियमत: वर्ष 2019 में होती, लेकिन इसके बाद भी विभाग के स्तर से फैमिली पेंशन चालू नहीं की गयी. इसके बाद पत्नी रंजना सहित परिवार के अन्य सदस्य फैमिली पेंशन चालू कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के पास गये. इसी बीच मामले की जानकारी रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को हुई. ग्रामीण एसपी की पहल से फैमिली पेंशन शुरू हुई.

Also Read: Jharkhand Latest News : झारखंड में कब से शुरू हो रहा देवघर एयरपोर्ट, देवघर AIIMS को लेकर क्या है तैयारी, पढ़िए ये रिपोर्ट

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने पर मैंने इसे गंभीरता से लिया. पेंशन को लेकर विभाग की ओर से कभी पहल नहीं की गयी थी. इसलिए पेंशन नहीं मिल रही थी, जबकि पेंशन तत्काल लागू हो जानी चाहिए थी. पेंशन की राशि लागू करवाने के लिए यूसी झा के परिवार के सदस्य कुछ दिन पहले मुझसे मिले थे. इसके बाद मैंने आवश्यक दस्तावेज के साथ पेंशन की राशि देने के लिए पुलिस मुख्यालय से अनुशंसा की है.

Also Read: Jharkhand Para Teachers News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अपील का असर, पारा शिक्षकों का आंदोलन स्थगित

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें