Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड में मुफ्त बालू लेना है, तो आपको करना होगा ये काम

Jharkhand News: बालू जिस स्टॉक से लेने के लिए बुकिंग करायी जायेगी, वहां से बालू लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था लाभुक को स्वयं करनी होगी.

By Mithilesh Jha | August 14, 2024 10:39 AM

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा व्यक्तिगत उपयोग के लिए नि:शुल्क बालू उपलब्ध कराने के फैसले के बाद अब इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेएसएमडीसी ने गैर आयकरदाताओं को सूचित किया है कि वे जेएसएमडीसी की वेबसाइट पर जाकर बालू की बुकिंग करा सकते हैं.

लाभुक को करनी होगी बालू लाने की व्यवस्था

बालू जिस स्टॉक से लेने के लिए बुकिंग करायी जायेगी, वहां से बालू लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था लाभुक को स्वयं करनी होगी. बालू लेने के लिए जेएसएमडीसी की वेबसाइट पर जाकर पहले निबंधन कराना होगा. इसके बाद एक आइडी बन जायेगी. आइडी बनने के बाद ही स्टॉक यार्ड से एक व्यक्ति अधिकतम 2000 सीएफटी तक ही बालू की बुकिंग करा सकता है.

स्वघोषणा करनी होगी – आयकर नहीं देते हम

जेएसएमडीसी ने नि:शुल्क बालू के लिए कई शर्तें भी रखी हैं. इसके अनुसार, व्यक्तिगत क्रेता केवल गैर आयकरदाता ही होंगे. उन्हें एक स्वघोषणा पत्र देना होगा कि वह आयकर नहीं देता. भविष्य में जांच के दौरान यदि पाया गया कि वह आयकर देता है, तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई भी हो सकती है. यह भी शर्त रखी गयी है कि बालू लेने वाला कोई डीलर या थोक क्रेता न हो, केवल अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक अगस्त से 31 दिसंबर 2024 तक ही बालू ले सकता है.

मुफ्त बालू लेने के लिए ऐसे बनेगी यूजर आइडी

  • लाभुक को पहले जेएसएमडीसी साइट पर जाकर ऑनलाइन सैंड बुकिंग को क्लिक करके एक यूजर आइडी बनाना होगा.
  • इसमें अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा.
  • आधार अथवा पैन (वैकल्पिक) को स्व-अभिप्रमाणित करके अपलोड करना होगा.
  • बालू कहां पर उपयोग करना है, इसका पूरा पता देना होगा.
  • बालू के उपयोग का उद्देश्य भी बताना होगा.
  • इसके बाद जेएसएमडीसी द्वारा आइडी स्वीकृत होने के बाद क्रेता संबंधित स्टॉकयार्ड से बालू की बुकिंग करा सकेगा.

मुफ्त में किन लोगों को मिलेगा बालू?

व्यक्तिगत उपयोग के लिए झारखंड में कोई भी व्यक्ति मुफ्त में बालू ले सकेगा. सिर्फ शर्त यह है कि वह आयकर दाता न हो.

कैसे मिलेगा मुफ्त बालू?

झारखंड में जिन लोगों को मुफ्त बालू लेना है, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जेएसएमडीसी ने गैर-आयकरदाताओं को सूचित किया है कि वे जेएसएमडीसी की वेबसाइट पर जाकर बालू की बुकिंग करा सकते हैं.

घाट से घर तक कैसे पहुंचेगा बालू?

जिस स्टॉक से बालू की आप बुकिंग करेंगे, वहां से बालू लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था आपको स्वयं करनी होगी.

बालू की बुकिंग की क्या है प्रक्रिया?

बालू की बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको जेएसएमडीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद आपकी आइडी बन जायेगी. आइडी बनने के बाद ही स्टॉक यार्ड से बालू की बुकिंग कर पाएंगे. एक व्यक्ति अधिकतम 2000 सीएफटी बालू की ही बुकिंग करा पाएगा.

मुफ्त बालू लेने के लिए क्या हैं शर्तें?

मुफ्त में बालू लेना चाहते हैं, तो आपको कई शर्तों को पूरा करना होगा. व्यक्तिगत क्रेता केवल गैर-आयकरदाता होंगे. उन्हें स्वघोषणा पत्र देना होगा कि वह आयकर नहीं देता. भविष्य में यदि देखा गया कि आप आयकर देते हैं, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. शर्त यह भी है कि बालू लेने वाला कोई डीलर या थोक क्रेता न हो. व्यक्तिगत उपयोग के लिए लोग 31 दिसंबर 2024 तक बालू ले सकते हैं.

Also Read

धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के नॉन टैक्सपेयर को मुफ्त में नहीं मिल सकेगा बालू

Jharkhand Monsoon Session: सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा, नॉन टैक्सपेयर को मुफ्त मिलेगी बालू, 4833 करोड़ का अनुपूरक बजट पास

गोंदलीपोखर में भाजपा ने बेचा सौ रुपये किलो बालू

कल से 15 अक्तूबर तक बालू खनन पर रोक

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version