समय से पहले रिटायर हो गये एचइसी के 21 कर्मी
एचइसी में कार्यरत 21 सप्लाइकर्मी समय से पहले ही रिटायर कर गये.
रांची : जन्मतिथि में गड़बड़ी के कारण एचइसी में कार्यरत 21 सप्लाइकर्मी समय से पहले ही रिटायर कर गये. उन्हें वेतन भी मिलना बंद हो गया है. जानकारी के अनुसार, ये ऐसे कर्मी हैं जिनके आधार कार्ड और पीएफ एकाउंट में मौजूद में जन्म तिथि में अंतर है. कुछ कई सप्लाई मजदूरों का अभी 60 वर्ष पूरा होने में पांच साल से भी अधिक समय बचा हुआ है, लेकिन पीएफ एकाउंट में मौजूद जन्म तिथि के आधार पर 60 वर्ष पूरा हो गया है.
इस कारण उन्हें रिटायर कर दिया गया है. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी कई सप्लाई मजदूरों के पीएफ एकाउंट में दी गयी जन्मतिथि में गड़बड़ी थी, लेकिन उसके पास अन्य कई महत्वपूर्ण कागजात थे. इस कारण उन लोगों की शिकायत को लेकर एचइसी प्रबंधन ने भविष्य निधि कार्यालय को पत्र लिखा और सुधार करवा दिया. वर्तमान में जिन सप्लाई मजदूरों ने अपने आधार कार्ड की जन्म तिथि को सही बताते हुए पीएफ में दी गयी जन्म तिथि में सुधार करने का आग्रह किया है, उनका काम अब तक नहीं हुआ है.
सुधार नहीं होने का मुख्य कारण यह है कि वे नन मैट्रिक हैं. उनके पास मैट्रिक प्रमाणपत्र या अन्य कागजात नहीं हैं. इस संबंध में जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने प्रबंधन को पत्र लिख कर आधार कार्ड को सही मानते हुए जन्म तिथि में सुधार करने का आग्रह किया था. यूनियन के पत्र के बाद एचइसी के कार्मिक विभाग ने मामले की जांच करने के लिए एचइसी के वेलनेंस सेंटर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीएन मुखर्जी को भेजा है.
अब प्रबंधन हड्डी विशेषज्ञ से सलाह लेकर उम्र की जानकारी लेने पर विचार कर रहा है. वहीं, प्रबंधन ने इस बाबत सिविल सर्जन से भी संपर्क किया है और उनकी सलाह मांगी है, ताकि सप्लाई मजदूरों की सही उम्र का पता चल सके. दूसरी तरफ, सप्लाई मजदूरों का दाे माह से वेतन रुका है.
posted by : sameer oraon