Jharkhand News: छह माह से राशन नहीं उठा रहे 2.85 लाख लाभुक, खाद्य आपूर्ति विभाग ने कही ये बात

Jharkhand News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य में 59.54 लाख कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं पांच लाख हरा कार्डधारियों को राशन दिया जा रहा है. वहीं किसी परेशानी की वजह से यदि लाभुक को राशन नहीं मिल रहा है, तब उनकी मदद की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2022 9:52 AM

Jharkhand News: राज्य में पिछले छह माह से 2,85,330 लाभुक राशन नहीं उठा रहे हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग के आदेश के बाद ऐसे लाभुकों को चिह्नित किया गया है. विभाग ने इन लाभुकों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. यह पता लगाया जा रहा है कि लाभुक कार्ड बनवाने के बाद किस वजह से अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर फिजिकल जांच की प्रक्रिया शुरू हुई है.

जांच के दौरान यदि कोई संपन्न व्यक्ति राशन कार्डधारी पाये गये, तो उन्हें कार्ड सरेंडर करने को कहा जायेगा और नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सूची से नाम भी हटाया जायेगा. वहीं किसी परेशानी की वजह से यदि लाभुक को राशन नहीं मिल रहा है, तब उनकी मदद की जायेगी.

59.54 लाख को मिल रहा राशन : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य में 59.54 लाख कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं पांच लाख हरा कार्डधारियों को राशन दिया जा रहा है. इधर, विभाग की ओर से हरा कार्ड से पीला एवं लाल कार्ड में शिफ्टिंग की ऑटोमैटिक ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है.

एनआइसी के सहयोग से ऑटोमेटिक शिफ्टिंग का मॉड्यूल विकसित किया गया है. इसके तहत अधिनियम में रिक्ति होते ही हरा कार्ड के लाभुक ऑटोमेटिकली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शिफ्ट हो जायेंगे. इसे लेकर हरा कार्ड से पीला एवं लाल कार्ड के तहत लाभुकों की शिफ्टिंग के लिए प्राथमिकता मानक निर्धारित किया है.

इसमें आदिम जनजाति परिवार, विधवा, परित्यक्ता, ट्रांसजेंडर, 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्ति, कैंसर, एड्स, कुष्ठ व अन्य असाध्य रोस से ग्रसित व्यक्ति, अकेले रहनेवाले वृद्ध, बुजुर्ग, एक परिवार, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति शामिल हैं.

जिला लाभुक

रांची 50,969

खूंटी 3,861

गढ़वा 13,135

पलामू 20,394

लातेहार 1,896

लोहरदगा 2663

गुमला 5,826

सिमडेगा 4,280

कोडरमा 2,467

चतरा 9,912

हजारीबाग 13,279

रामगढ़ 4,741

धनबाद 33,985

बोकारो 17,754

गिरिडीह 12,954

पू सिंहभूम 27,202

प सिंहभूम 5,913

सरायकेला 14,867

देवघर 8,213

दुमका 6,045

गोड्डा 9,341

साहिबगंज 7,316

जामताड़ा 3,641

पाकुड़ 4,676

Also Read: धोनी के शहर रांची में जन्मे राहुल टीम इंडिया में हुए शामिल, ईशान किशन बने भारत के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज

Next Article

Exit mobile version