Jharkhand News : विस्फोटकों के साथ 3 सप्लायर गिरफ्तार, 5 लाख नकद जब्त, पुलिस को सूचना देने वाला ही निकला आरोपी
तीनों पकड़े गये आरोपी रोहित तिडू को फंसाना चाहते थे क्योंकि इन दोनों के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा था. पुलिस ने रोहित और उसके भाई को थाने से छोड़ दिया है. पकड़ा गया एक आरोपी बिरसा बाखला 2016 में भी विस्फोटक पदार्थों की सप्लाई करने के आरोप में जेल गया था.
Jharkhand News, रांची न्यूज (धर्मेंद्र गिरी) : झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गुठिया गांव निवासी रोहित तिडू के घर से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. इसके साथ ही बिरसा बाखला के घर से नकद 5 लाख रुपये बरामद किए हैं. तुपुदाना पुलिस ने विस्फोटक सप्लाई करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें जियाउल अंसारी और शरीफ अंसारी दोनों गुठिया गांव के हैं, जबकि तीसरा आरोपी बिरसा बाखला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि पुलिस को सूचना देने वाला ही इस मामले में आरोपी निकला.
तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि तीनों पकड़े गये आरोपी रोहित तिडू को फंसाना चाहते थे क्योंकि इन दोनों के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा था. पुलिस ने रोहित और उसके भाई को थाने से छोड़ दिया है. पकड़ा गया एक आरोपी बिरसा बाखला 2016 में भी विस्फोटक पदार्थों की सप्लाई करने के आरोप में जेल गया था. पुलिस ने बताया कि ये सभी सप्लायर नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करते थे या पत्थर खदान मालिकों को, इसकी जांच की जा रही है.
विस्फोटक पदार्थों में 50 पीस जिलेटिन, 50 पीस डेटोनेटर तथा 6 मीटर फ्यूज वायर पुलिस ने बरामद की है. इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनमें पूछताछ कर रही है. तुपुदाना पुलिस को आज मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी गुठिया गांव निवासी रोहित तिडू के घर में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ नक्सलियों को सप्लाई करने के लिए रखा गया है. सूचना मिलने के बाद धुर्वा इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा, तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह, सब इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार सहित सशस्त्र बल रोहित का घर पहुंचे और माल बरामद किया. पूछताछ के क्रम में मामले का खुलासा हुआ.
Also Read: Jharkhand News : देह व्यापार करने से किया इनकार, तो पति ने पत्नी का मुंडवाया सिर, घर से निकाला
Posted By : Guru Swarup Mishra