jharkhand news : जमीन कारोबारी से मांगी गयी 30 लाख की रंगदारी

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर अरसंडे निवासी जमीन कारोबारी अवधेश कुमार से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2020 6:58 AM

रांची : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर अरसंडे निवासी जमीन कारोबारी अवधेश कुमार से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में अवधेश ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर 12.50 बजे वह कांके थाना के सामने होटल में खाना खा रहे थे. रांची में दिनेश गोप के नाम पर जमीन कारोबारी अवधेश कुमार से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

उसी समय उनके ह्वाट्सएप नंबर पर पीएलएफआइ के लेटर हेड पर पार्टी हित के लिए रंगदारी देने का पर्चा भेजा गया. इसके बाद पीएलएफआइ केंद्रीय कमेटी के सदस्य सरदार नाम के व्यक्ति ने ह्वाट्सएप काॅल कर रंगदारी मांगी. थोड़ी देर बाद सरदार ने आॅडियो काॅल व्हाट्सएप पर भेज कर रंगदारी की मांग की. उसके ह्वाट्सएप डीपी में बड़ा बाल व दाढ़ी वाले व्यक्ति का फोटो लगा था. कुछ दिन पहले पीएलएफआइ के नाम पर अपर बाजार के दवा व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगनेवाला भी बड़ा बाल और दाढ़ी वाला ही था़

सरदार ने कहा : एसपी से बोल कर अपनी सुरक्षा बढ़वा लो : जमीन कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल कर कहा गया कि अवधेश जी मैं पीएलएफआइ केंद्रीय कमेटी का सदस्य सरदार बोल रहा हूं. 30 लाख रुपये सहयोग राशि के रूप में पार्टी को दे देें. आप अरसंडे ब्लॉक में रहते हैं न. हमलोगों ने आपके घर की रेकी कर ली है. अगर आप रुपये नहीं देते हैं, तो फौजी कार्रवाई की जायेगी और आपको जान से हाथ धोना पड़ेगा़ उसने धमकी देते हुए कहा कि रंगदारी नहीं देने पर एसपी को बोल कर अपनी सुरक्षा बढ़ा लो. देखते हैं एसपी तुमको कितनी सुरक्षा दे पाता है.

इसके पहले व्यवसायी व डॉक्टर से मांगी जा चुकी है रंगदारी

इससे पहले कांके निवासी आइएमए सचिव सह कांके जेनरल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शंभु प्रसाद सिंह व कपड़ा व्यवसायी सह जमीन कारोबारी एनातुल्ला उर्फ बबलू से भी पीएलएफआइ के भगत जी के नाम पर रंगदारी मांगी गयी थी. उक्त मामले में चार आरोपी पकड़े गये थे़

पीएलएफआइ के लेटर पैड पर मैसेज भेज कर और कॉल कर जमीन कारोबारी से रंगदारी मांगे जाने की बात सही है. हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं. शीघ्र नतीजे पर पहुंच जायेंगे़ इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है़

नौशाद आलम, ग्रामीण एसपी

Next Article

Exit mobile version