14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : रांची के 30 ट्रैफिक पोस्ट बनेंगे स्मार्ट बूथ, बेंगलुरू की तर्ज होंगे व्यवस्थित

राजधानी रांची के 30 ट्रैफिक पोस्ट का जल्द कायाकल्प होगा. बेंगलुरू की तर्ज पर रांची शहर के 30 ट्रैफिक पोस्ट को स्मार्ट ट्रैफिक बूथ बनाये जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. इस बूथ में सोलर पैनल से लेकर पुलिस कर्मियों के लिए जूते चमकाने की मशीन तक होगी.

Jharkhand News (अजय दयाल, रांची) : झारखंड की राजधानी रांची में करीब 102 जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट है, जहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है. इसमें अधिकतर ट्रैफिक बूथ अस्थायी हैं. इसी के तहत फिलहाल 30 ट्रैफिक पोस्ट को स्मार्ट बूथ में तब्दील किया जायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव पुलिस विभाग मुख्यालय को भेज दिया गया है. बेंगलुरू की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक बूथ बनाये जाने का प्रस्ताव लाया गया है.

इन स्मार्ट बूथों में तैनात ट्रैफिक कर्मियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. इसके तहत बूथ में सोलर पैनल से लेकर जूते चमकाने की मशीन तक होगी. स्मार्ट ट्रैफिक बूथ में हर प्रकार की सुविधा मौजूद होगी. बूथ पर सोलर पैनल लगे होंगे. वहीं, बूथ में पंखा और लाइट की व्यवस्था की जायेगी.

इसके अलावा मोबाइल चार्जर प्वाइंट भी लगे होंगे. इतना ही नहीं, इन बूथों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सुविधा होगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर माइक से एनाउंस कर ट्रैफिक को रेगुलेट किया जा सके. स्मार्ट बूथ में जूता पॉलिस करने के लिए मशीन भी लगायी जायेगी.

Also Read: Jharkhand News : रांची समेत अन्य एयरपोर्ट से देवघर का हुआ कम्युनिकेशन ट्रायल, ATC में सभी काम हुए पूरे
यहां बनाये जायेंगे स्मार्ट ट्रैफिक बूथ

राजधानी रांची के किशोरगंज, शनि मंदिर, गाड़ीखाना, राम मंदिर, मेकॉन चौक, एजी मोड़, डोरंडा थाना मोड़, जेवियर मोड़, सेटेलाइट, कांटाटोली, बहू बाजार उत्तरी व दक्षिणी, शहीद चौक, काली मंदिर, मिशन चौक, प्लाजा चौक, हरमू मुक्तिधाम, गौशाला के समीप, राजभवन गेट नंबर-4, आइलेक्स, एयरपोर्ट चौक, हटिया स्टेशन मोड़, पुराना विधानसभा, शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, भुसुर टीओपी जाने वाला चौक, डिबडीह पुल के समीप, जेवीएम ऑफिस, दीनदयाल चौक, अरगोड़ा थाना चौक के समीप, न्याय पथ, हरमू मुक्तिधाम पुल, एटीआई मोड़, एसएसपी आवास, रिम्स चौक, हरिहर सिंह रोड के समीप, ओवरब्रिज के ऊपर और नीचे, जयपाल सिंह स्टेडियम, सुभाष चौक, उर्दू लाइब्रेरी, रियाडा कटिंग के पास, अपर बाजार के महावीर चौक और जैन मंदिर चौक पर स्मार्ट ट्रैफिक बूथ बनाने का प्रस्ताव है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें