Loading election data...

Jharkhand News : नक्सली नेता प्रशांत बोस समेत 6 नक्सली रांची की होटवार जेल शिफ्ट, ये है बड़ी वजह

सुरक्षा कारणों से इन नक्सलियों को सरायकेला जेल से होटवार जेल शिफ्ट किया गया है. नक्सली प्रशांत बोस सहित अन्य नक्सलियों के 150 घंटे की रिमांड अवधि रविवार को खत्म हो गयी थी. रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस द्वारा मेडिकल कराकर सरायकेला जेल भेज दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2021 12:53 PM
an image

Jharkhand News, सरायकेला न्यूज : शीर्ष नक्सली नेता किशन दा उर्फ प्रशांत बोस, पत्नी शीला मरांडी, वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहंदा, गुरुचरण बोदरा को रांची होटवार जेल शिफ्ट कर दिया गया है. लगभग साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 20 गाड़ियों के काफिले के साथ उन्हें रांची जेल भेजा गया. सरायकेला पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें रांची ले जाया गया.

सुरक्षा कारणों से इन नक्सलियों को सरायकेला जेल से होटवार जेल शिफ्ट किया गया है. नक्सली प्रशांत बोस सहित अन्य नक्सलियों के 150 घंटे की रिमांड अवधि रविवार को खत्म हो गयी थी. रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस द्वारा मेडिकल कराकर सरायकेला जेल भेज दिया गया था. आज इन सभी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच सरायकेला से रांची की होटवार जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News : फूड प्वाइजनिंग से तीन परिवारों के 8 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज

आपको बता दें कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के थिंक टैंक प्रशांत बोस, पत्नी शीला मरांडी सहित सभी गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस ने 150 घंटे की रिमांड पर लिया था. कांड्रा थाना की पुलिस ने न्यायालय में रिमांड के लिए अर्जी दायर की थी. इसके बाद इन्हें 150 घंटे की रिमांड पर लिया गया था. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस इन्हें सरायकेला सदर अस्पताल लायी थी और स्वास्थ्य जांच करायी. इन्हें पिछले दिनों पुलिस ने सरायकेला से गिरफ्तार किया था.

Also Read: झारखंड में नक्सली बंद को लेकर रेलवे का हाईअलर्ट जारी, नक्सल प्रभावित रूटों पर सुरक्षा को लेकर ये है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version