Jharkhand News : रांची के 95 हजार विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलने का रास्ता साफ, जानें कब शुरू होगी इसकी प्रक्रिया
ऐसे बच्चों की सूची अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखी गयी. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला शिक्षा अधीक्षक, कोषागार पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
Jharkhand News, Ranchi News, Post matric scholarship jharkhand रांची : रांची जिला के 95 हजार विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जायेगी. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए योग्य संस्थानों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान अनुमोदन को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण ने बताया कि जिला के विभिन्न संस्थानों के 1.01 लाख स्टूडेंट्स ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दिया था. इसमें से लगभग 95 हजार के आवेदन को वेरीफाई कर लिया गया है.
ऐसे बच्चों की सूची अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखी गयी. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला शिक्षा अधीक्षक, कोषागार पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
जांच के बाद दी जायेगी स्कॉलरशिप :
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पोर्टल में कुल 276 संस्थान इनरॉल हुए हैं. सभी संस्थानों की जांच की गयी. इसमें तीन संस्थान सही नहीं पाये गये. इस पर डीसी ने भी कुछ संस्थानों के जांच का आदेश दिया. जांच के बाद सही पाये जाने पर ही ऐसे संस्थानों के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जायेगी.
Posted By : Sameer Oraon