20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार : 2 स्पेशल कैंप में आए 46 आवेदन, सभी पेंडिंग

Jharkhand News: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू की गई है. विशेष कैंपों के आवेदन का क्या हाल है, जानें.

Jharkhand News|Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar: झारखंड सरकार ने आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके तहत पंचायत स्तर तक सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पहुंचते हैं. लोगों के आवेदन लेते हैं. आवेदन पर त्वरित कार्रवाई भी होनी है. आइए, आपको हम अब तक झारखंड में लगाए गए विशेष कैंप में मिले आ‍वेदन और उस पर हुई कार्रवाई का लेखा-जोखा बताते हैं.

अब तक 2 बार लगाया गया है स्पेशल कैंप

सरकार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत झारखंड में अब तक 2 स्पेशल कैंप लगाए जा चुके हैं. इसमें कुल 46 आवेदन मिले हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि इनमें से किसी भी आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यानी ये सभी आवेदन अभी तक पेंडिंग हैं.

6 योजनाओं के लिए विशेष कैंप में लिए गए थे आवेदन

झारखंड सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि कुल 6 योजनाओं के लिए स्पेशल कैंप लगाए गए. इनमें 2 योजनाओं के लिए कुल 24 आवेदन आए. सबसे पहले यह बताते हैं कि वो कौन-कौन सी 6 योजनाएं हैं, जिसके लिए स्पेशल कैंप लगाए गए थे. इन 6 योजनाओं के नाम झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, व्यक्तिगत वन पट्टों का वितरण और सामुदायिक वन पट्टों का वितरण हैं.

इन योजनाओं के लिए किसी ने नहीं दिया आवेदन

झारखंड के लोगों ने इन 2 स्पेशल कैंप में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत महज 3 योजनाओं में रुचि दिखाई. आम लोगों की बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, व्यक्तिगत वन पट्टों का वितरण और सामुदायिक वन पट्टों का वितरण जैसी योजनाओं में कोई रुचि नहीं दिखी. इन दोनों विशेष कैंपों में इन योजनाओं के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया. यानी इन योजनाओं के लिए 0 आवेदन मिले.

मंईयां सम्मान योजना और पशुधन विकास योजना में ही लोगों की रुचि

लोगों ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में रुचि दिखाई. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ के लिए 10 लोगों ने स्पेशल कैंप में आवेदन किया. इनमें से किसी आवेदन पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए 24 आवेदन आए. वहीं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए 12 आवेदन मिले. ये सभी आवेदन लंबित हैं. इन्हें न तो रद्द किया गया है, न ही मंजूर किया गया है.

हेमंत सोरेन ने गोड्डा से दी 339.60 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा जिले में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के जरिए गोड्डा और देवघर की जनता को 339 करोड़ 60 लाख रुपए की 147 विकास योजनाओं की सौगात दी. हजारों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. विशेष शिविरों में लोगों का जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

इन 6 योजनाओं के लिए 2 बार लगे स्पेशल कैंप

  • झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Jharkhand Mukhyamantri Mainyan Samman Yojana)
  • बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना (Birsa Sichai Koop Samvardhan Yojana)
  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana)
  • मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (Mukhyamantri Rojgaar Srijan Yojana)
  • व्यक्तिगत वन पट्टों का वितरण (Individual Forest Rights Distribution)
  • सामुदायिक वन पट्टों का वितरण (Community Forest Rights Distribution)

झारखंड सरकार की किन योजनाओं में सबसे ज्यादा रुचि है लोगों की?

झारखंड सरकार ने लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जगह-जगह शिविर लगाए हैं. इसमें लोगों से सरकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए जा रहे हैं. शिकायतों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया जा रहा है. इसके लिए अब तक 2 बार विशेष कैंप लगाए गए. इसमें सबसे ज्यादा लोगों की रुचि ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ और ‘मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना’ में दिखी. सबसे ज्यादा आवेदन इन्हीं दो योजनाओं के लिए मिले.

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कितनी योजनाओं के लिए विशेष कैंप लगे?

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक 2 बार विशेष कैंप का आयोजन किया है. जिन 6 योजनाओं के लिए स्पेशल कैंप गाए गए, वे इस प्रकार हैं :-
– झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
– बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना
– मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
– मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
– व्यक्तिगत वन पट्टों का वितरण
– सामुदायिक वन पट्टों का वितरण

Also Read

Abua Awas Yojana: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में आए 1200 आवेदन में 600 अबुआ आवास के

झारखंड में ‘आपकी योजना, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पहले दिन आए 91940 आवेदन, 2523 का ऑन द स्पॉट निष्पादन

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में केंद्र सरकार व BJP पर साधा निशाना

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें