लद्दाख में तैनात चान्हो के अभिषेक साहू हुए शहीद

चान्हो के चोरेया गांव निवासी व फौजी अभिषेक कुमार साहू (25 वर्ष) लद्दाख में शहीद

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2020 3:05 AM

रांची : सरहद की निगरानी के दौरान चान्हो के चोरेया गांव निवासी व फौजी अभिषेक कुमार साहू (25 वर्ष) शनिवार को लद्दाख में शहीद हो गये. अभिषेक कुमार साहू के शहीद होने की सूचना सेना की ओर से उनके परिजनों को शनिवार की शाम करीब पांच बजे दी गयी. सेना के अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान दोपहर करीब ढाई बजे अभिषेक कुमार खाई में घायलावस्था में मिले थे.

उनके सिर व गर्दन में गहरी चोट थी. उन्हें हेलीकॉप्टर से कारगिल स्थित सैनिक अस्पताल ले जाया गया था. जहां अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे अभिषेक के पिता सरयू साहू की 20 साल पूर्व मौत हो चुकी है.

घर में उनकी 80 वर्षीय दादी चांदो देवी, मां कांति देवी (55 वर्ष) व भाई परमानंद साहू (28 वर्ष) रहते हैं. बड़ी बहन आरती कुमारी की शादी हो चुकी है. परिजनों के मुताबिक, 2015 में अभिषेक सेना में भर्ती हुए थे. वह अविवाहित थे और वर्तमान में जीडी के पद पर कार्यरत था.

30 मई को घर से डयूटी पर गये थे

बड़े भाई परमानंद गुप्ता ने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले घर आया था और चार माह रहने के बाद 30 मई को रांची से ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था. अभिषेक कुमार साहू ने चार दिन पूर्व अपने चचेरे भाई से फोन पर बात की थी और एक महीने बाद छुट्टी पर आने व बड़े भाई परमानंद की शादी धूमधाम से करने की बात कही थी. उनके बड़े भाई की शादी तय हो गयी थी. शादी की तिथि रखने के लिए घर वाले अभिषेक की छुट्टी का इंतजार कर रहे थे.

अभिषेक कुमार साहू की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही देवेंद्रनाथ सिंह स्कूल में हुई थी. उन्होंने इंटर की पढ़ाई मांडर कॉलेज से की थी. वह बेहद मिलनसार व हंसमुख मिजाज के थे. जब भी छुट्टी में घर आते थे, तो गांव के सभी लोगों से मिलते जुलते थे. उनके शहीद होने की सूचना उसकी माता व दादी को समाचार लिखे जाने तक नहीं दी गयी थी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version