26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बनहरदी कोल ब्लॉक ड्रिलिंग घोटाले की जांच करेगी एसीबी, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम में बनहरदी कोल ब्लॉक ड्रिलिंग घोटाले की जांच एसीबी से कराने की अनुमति दे दी है.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम में बनहरदी कोल ब्लॉक ड्रिलिंग घोटाले की जांच एसीबी से कराने की अनुमति दे दी है. विभागीय जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद ऊर्जा उत्पादन निगम ने पूर्व में केस दर्ज करने का आग्रह एसीबी से किया था, लेकिन एसीबी ने विभागीय मंत्री का मंतव्य मांगा. पूर्ववर्ती सरकार में इसकी अनुमति नहीं मिली और फाइल ठंडे बस्ते में चली गयी. अब नयी सरकार में दोबारा मुख्यमंत्री के समक्ष यह मामला आया और उन्होंने जांच की अनुमति प्रदान कर दी.

गौरतलब है कि पतरातू थर्मल पावर स्टेशन के लिए भारत सरकार ने बनहरदी कोल ब्लॉक का आवंटन तत्कालीन झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को किया था. कोल ब्लॉक आवंटित होने के बाद नियमानुसार इसकी जियोलॉजिकल रिपोर्ट तैयार की जाती है. निगम प्रबंधन ने जियोलॉजिकल रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. इस पर विद्युत बोर्ड के तत्कालीन सदस्य (उत्पादन) ने साउथ वेस्ट पिनाकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के माध्यम से जियोलॉजिकल रिपोर्ट तैयार कराने का प्रस्ताव दिया था. सदस्य उत्पादन को एक करोड़ रुपये तक की योजना की स्वीकृति का ही अधिकार था.

लेकिन आरोप है कि सदस्य उत्पादन ने बगैर किसी प्रक्रिया अपनाये हुए और बोर्ड अथवा सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के बिना ही एजेंसी के पक्ष में उसकी शर्तों के मुताबिक ज्यादातर कार्य को अनुमति प्रदान की. कार्य का आवंटन 14.27 करोड़ रुपये में किया गया था. इसके अलावा सर्विस टैक्स का भी भुगतान किया गया. तथ्यों को छिपाकर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने का आरोप है. बाद में विद्युत बोर्ड का बंटवारा हुआ है और बनहरदी कोल ब्लॉक झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम के हिस्से में आया. निगम द्वारा जब मामले की विभागीय जांच की गयी, तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई. इसके बाद निगम प्रबंधन द्वारा 27 मार्च 2019 को एसीबी के एसपी को पत्र भेजकर केस दर्ज करने का आग्रह किया. तब से यह मामला लंबित था.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

  • जांच में हुई थी पुष्टि, पिछली सरकार में सामने आया था मामला

  • पूर्ववर्ती सरकार में नहीं मिली जांच की अनुमति, फाइल ठंडे बस्ते में

इन अधिकारियों पर है आरोप : झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष एसएन वर्मा, तत्कालीन सदस्य उत्पादन सुधांशु कुमार, कार्यपालक अभियंता गोविंद यादव, अधीक्षण अभियंता आरके सिंह व तत्कालीन मुख्य अभियंता (परियोजना) काजी मोहम्मद इसराइल पर इस मामले में गड़बड़ी के आरोप हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें