9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलाश, जेएसएलपीएस से जुड़े संगठनों के अकाउंट्स को विशेष बैठक में किया गया अपडेट

Jharkhand News: पलाश, जेएसएलपीएस से जुड़े संगठनों के अकाउंट्स को अपडेट करने के लिए एक दिन की विशेष बैठक हुई. इसका उद्देश्य काम में पारदर्शिता लाना है.

Jharkhand News: पलाश, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तहत काम करने वाले सामुदायिक संगठनों की लेखा पुस्तकों को अपडेट करने के लिए पलाश (जेएसएलपीएस) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर समूचे झारखंड में विशेष बैठक हुई.

बैठक में किन कागजातों को किया गया दुरुस्त

बैठक में राज्य के सभी सामुदायिक संगठनों जैसे संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन, उत्पादन समूह एवं सखी मंडलों के अकाउंट्स को अपडेट करना था. दिन भर चली इस बैठक में सामुदायिक संगठनों के सभी अकाउंट्स जैसे वितीय लेन-देन, बीमा, ट्रेनिंग, अवलोकन, सामुदायिक फंड आदि से जुड़े दस्तावेजों को अपडेट किया गया. विशेष बैठक का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संगठनों की लेखा पुस्तकों को नियमित करना और कार्यों में पारदर्शिता लाना है.

परिणामों का सत्यापन

23 अगस्त की बैठक के बाद 24 अगस्त को संबंधित सामुदायिक समन्वयक, कैडर एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों ने बैठक के परिणामों का सत्यापन किया. इसका प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को सौंपा जाएगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सत्यापन प्रतिवेदन ससमय राज्य कार्यालय में पेश करेंगे.

प्रगति की हो सकेगी निगरानी

लेखा पुस्तकों के अद्यतन करने का मकसद सामुदायिक संगठनों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. इससे ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों में सुचारु संचालन और प्रगति की निगरानी की जा सकेगी.

Also Read

JMMSY: हेमंत सोरेन ने महिलाओं के खाते में भेजे 1394082000 रुपए

Jharkhand News: हजारीबाग में स्कूली बच्चों पर पथराव, 6 घायल, जानें पूरा मामला

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें