Jharkhand News : डॉ. अजय कुमार के बाद बलमुचु और सुखदेव का भी खुल सकता है कांग्रेस में वापसी का रास्ता, केंद्रीय नेतृत्व ले रहा फीड बैक
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की पार्टी में वापसी हो गयी है़ केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने डॉ अजय की पुनर्वापसी का पत्र जारी कर दिया है़
रांची : प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की पार्टी में वापसी हो गयी है़ केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने डॉ अजय की पुनर्वापसी का पत्र जारी कर दिया है़ डॉ अजय का कांग्रेस में लौटना कई राजनीतिक संकेत दे रहा है़ विधानसभा चुनाव के वक्त पार्टी छोड़ कर गये दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु और सुखदेव भगत की वापसी का रास्ता भी खुल सकता है़
राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों नेताओं को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व आनेवाले दिनों में विचार कर सकता है़ कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे श्री बलमुचु व श्री भगत को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने फीडबैक भी लिया है़ इस बाबत पार्टी में शामिल हाेनेवाले डॉ अजय से भी राय ली गयी है़
-
राहुल से सीधे संपर्क में थे डॉ अजय
-
बलमुचु-सुखदेव का केंद्रीय नेतृत्व ले रहा फीड बैक
डॉ अजय ने केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया कि पार्टी व्यापक विचार रखते हुए देश भर में कांग्रेस छोड़ कर जाने वाले लोगों की वापसी को लेकर विचार कर सकता है़ ऐसे लोग जो पार्टी छोड़ कर गये थे, उनके लौटने से संगठन मजबूत ही होगा़ इधर मिली जानकारी को अनुसार पिछले दिनों डॉ अजय पार्टी नेता राहुल गांधी से लगातार संपर्क में थे़ पार्टी में शामिल होने के बाबत पूछे जाने पर डॉ अजय ने कहा कि घर वापसी किसको अच्छा नहीं लगता है़ मुझसे भूल हुई थी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी का दिल बड़ा है़
केंद्रीय नेतृत्व जो भी जवाबदेही देगा, उसे पूरी मेहनत के साथ निभाउंगा़ मैं एक कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा़ झारखंड में प्रदेश की टीम बेहतर काम कर रही है़ पार्टी नेताओं के साथ मिल कर पूरे राज्य में संगठन का विस्तार करना है़ डॉ अजय ने कहा कि मैं पैसे कमाने के लिए राजनीति में नहीं आया हू़ं जिस जगह पर रहा पूरी ईमानदारी से काम करता रहा हू़ं उल्लेखनीय है कि डॉ अजय ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए अगस्त 2019 में इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया था. आप में वे फिलहाल झारखंड प्रभारी का दायित्व संभाल रहे थे.
सोनिया-राहुल का दिल बड़ा, कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा : डॉ अजय
डॉ अजय घर वापसी के बाद झारखंड दौरे पर आयेंगे़ वह जमशेदपुर जायेंगे और अपने पुराने कार्यकर्ताआें से मिलेंगे़ उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही झारखंड आ रहा हू़ं झारखंड हमारी कर्म भूमि है़ झारखंड के लोगों ने मुझे मान-सम्मान दिया है़ भगवान बिरसा की धरती की सेवा का सौभाग्य मुझे मिला है़