13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैगिंग के मामले पर झारखंड के सभी विश्व विद्यालय सख्त, अब देने होंगे छात्रों ये दस्तावेज

यूजीसी ने सभी शिक्षण संस्थानों और कॉलेजों को पत्र लिख कर ये निर्देश दिया है कि छात्रों को एंटी रैगिंग के लिए संशोधित फार्मेट में ऑनलाइन शपथ पत्र जरूर जमा करवाएं. ये शपथ पत्र सभी विद्यायार्थी www.antiragging.in व www.amanmovement.org में से किसी एक वेबसाइट ऑनलाइन भर सकते हैं.

Anti Ragging Certificate In Jharkhand रांची : सभी विवि, कॉलेजों व संस्थानों में अब विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग के लिए संशोधित फार्मेट में अॉनलाइन शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि, कॉलजों व संस्थानों को पत्र भेज कर इसे लागू करने का निर्देश दिया है.

यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन के अनुसार रैगिंग रोकने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी अौर उनके माता-पिता/अभिभावकों को प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में www.antiragging.in व www.amanmovement.org में से किसी एक वेबसाइट पर अॉनलाइन शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य किया गया है.

इस प्रक्रिया को सरल करने के लिए यूजीसी ने विद्यार्थियों के लिए अॉनलाइन एंटी रैगिंग शपथ पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में संशोधन किया है. विद्यार्थी अपना विवरण वेबसाइट पर जमा करेंगे अौर पढ़ कर इसकी पुष्टि करेंगे कि वे अौर उनके माता-पिता/अभिभावकों ने रैगेंग रोकने के लिए नियम को अच्छी तरह से पढ़ अौर समझ लिया है.

वे इस बात की भी पुष्टि करेंगे कि वे किसी भी रूप में रैगिंग में शामिल नहीं होंगे. इसके बाद उसका रजिस्ट्रेशन संख्या अौर एक वेब लिंक के लिए एक ई-मेल प्राप्त होगा. विद्यार्थी अपने विवि/कॉलेज/संस्थान में नोडल अधिकारी के ईमेल पर लिंक भेजेंगे. इसमें ध्यान रखना होगा कि विद्यार्थी को पीडीएफ फॉर्मेट में शपथ पत्र नहीं देना होगा अौर इसे प्रिंट करने अौर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं है, जैसा पहले होता था.

आइकार्ड में एक कॉलम अनिवार्य : विद्यार्थियों को दिये जानेवाले आइ कार्ड व एडमिट कार्ड में अब एक कॉलम अनिवार्य किया गया है. यह कॉलम एंटी रैगिंग शपथ पत्र संख्या का रहेगा. यूजीसी ने सभी विवि, कॉलेजों व संस्थानों को इसे लागू करने का निर्देश दिया है.

यूजीसी ने यह भी निर्देश दिया है कि विवि/कॉलेज/संस्थान एंटी रैगिंग नोडल अधिकारी की ई-मेल पता अौर संपर्क के लिए टेलीफोन नंबर अपनी वेबसाइट व परिसर, लाइब्रेरी, पुस्तकालय, कैंटीन, छात्रावास व सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करें. इसके लिए बोर्ड लगायें. सभी विवि/कॉलेजों व संस्थानों को प्रिंट या हार्ड कॉपी की जगह सॉफ्ट कॉपी तथा रैगिंग संबंधी मार्गदर्शन के लिए ई-एडमिशन बुकलेट का सहारा ले सकते हैं.

सभी विवि/कॉलेज/संस्थान के नोडल अधिकारी शपथ पत्र जमा करने वाले विद्यार्थियों की सूची प्राप्त करेंगे. इसके बाद विद्यार्थी से प्राप्त भेजे गये ई-मेल के लिंक पर क्लिक कर 24 घंटे में अपडेट करेंगे.

प्रो रजनीश जैन, सचिव, यूजीसी

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें