Loading election data...

Jharkhand News : राज्य के सभी विवि व कॉलेज जुड़ेंगे डिजिटल प्लेटफॉर्म से , जानें किन वजहों से लिया गया ये निर्णय

डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए एनआइएसजी को राज्य सरकार 70 लाख रुपये देगी. एनआइएसजी को शीघ्र ही विभाग द्वारा कार्य करने का आदेश दिया जायेगा. प्रथम चरण में इससे कार्य लेने की जिम्मेवारी उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को दी गयी है. डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत अब विवि व कॉलेजों में अॉनलाइन पठन-पाठन संभव होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2021 1:18 PM

jharkhand news, Digital platform in jharkhand university, digital platform connectivity in jharkhand रांची : राज्य के सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज अब एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कार्य करेंगे. कोरोना को लेकर अॉनलाइन पठन-पाठन सहित कार्यालय कार्यों में आयी दिक्कतों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमेंट (एनआइएसजी) को डिजाइन तैयार करने की स्वीकृति दी गयी है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए एनआइएसजी को राज्य सरकार 70 लाख रुपये देगी. एनआइएसजी को शीघ्र ही विभाग द्वारा कार्य करने का आदेश दिया जायेगा. प्रथम चरण में इससे कार्य लेने की जिम्मेवारी उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को दी गयी है. डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत अब विवि व कॉलेजों में अॉनलाइन पठन-पाठन संभव होंगे.

इसके लिए सभी विवि व कॉलेज के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म तैयार होंगे. ई-गवर्नेंस का कार्य होगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर नामांकन व परीक्षा भी अॉनलाइन होंगे. इसके अलावा काउंसेलिंग सर्विस, कैपेसिटी बिल्डिंग व प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को डिजाइन कर इस पर कार्य संचालित कराये जायेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version