रांची : श्रम विभाग के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर गये राज्य के श्रमिकों के बारे में जानकारी ली. 60 मजदूरों से बातचीत की गयी. सभी सुरक्षित हैं और अपने-अपने फील्ड में काम कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में श्रमिकों पर आतंकी हमले के बाद राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. हालांकि, कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में अभी तक एक भी मजदूर झारखंड का नहीं मिला है.
नियंत्रण कक्ष द्वारा एक-एक कर सभी मजदूरों से बात की जा रही है. मजदूरों से पूछा भी गया है कि यदि वह झारखंड लौटना चाहते हैं, तो सरकार मदद करेगी. मजदूरों ने कहा कि अभी वह सुरक्षित जगहों पर काम कर रहे हैं, जहां खतरा नहीं है. जब जरूरत होगी, तो सरकार से संपर्क किया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon