जम्मू कश्मीर में रह रहे झारखंड के सभी श्रमिक सुरक्षित, सरकार रख रही नजर, मजदूरों के नाम जारी किया गया ये संदेश

झारखंड के श्रम विभाग ने जम्मू कश्मीर में रह रहे सभी मजदूरों के बारे में जानकारी ली. जिसमें पता चला है कि राज्य के सभी लोग अभी सुरक्षित हैं, हालांकि सरकार ने अपनं संदेश में कहा है कि अगर वो राज्य में लौटना चाहते हैं राज्य सरकार इसमें मदद करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2021 9:58 AM

रांची : श्रम विभाग के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर गये राज्य के श्रमिकों के बारे में जानकारी ली. 60 मजदूरों से बातचीत की गयी. सभी सुरक्षित हैं और अपने-अपने फील्ड में काम कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में श्रमिकों पर आतंकी हमले के बाद राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. हालांकि, कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में अभी तक एक भी मजदूर झारखंड का नहीं मिला है.

नियंत्रण कक्ष द्वारा एक-एक कर सभी मजदूरों से बात की जा रही है. मजदूरों से पूछा भी गया है कि यदि वह झारखंड लौटना चाहते हैं, तो सरकार मदद करेगी. मजदूरों ने कहा कि अभी वह सुरक्षित जगहों पर काम कर रहे हैं, जहां खतरा नहीं है. जब जरूरत होगी, तो सरकार से संपर्क किया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version