15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स

धनतेरस को लेकर बाजार में एक से बढ़कर एक सामान मिल रहे हैं. धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदते हैं, इसके भी तरह तरह के डिजाइन उपल्बध हैं. दुकानों में प्रतिमा को सस्ते से मंहगे दामों तक सजाया गया है.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 12

झारखंड में धनतेरस व दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. धनतेरस पर लोग सोना, चांदी के आभूषण, बर्तन, फर्नीचर की खरीदारी करने को शुभ मानते हैं. लोगों का मानना हैं की धनतेरस पर आभूषण, सोना, चांदी बर्तन की खरीदारी कर घर लाने पर सुख समृद्धि आती हैं.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 13

ज्वेलरी शॉप पर चांदी के बर्तन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. यह देखने में वाकई बेहद खूबसूरत हैं. चांदी के गिलास की कीमत 2000 रुपये से शुरू होकर 10000 तक की है. वहीं सिल्वर प्लेट 3500 से शुरू होकर 35000 तक मिल रहे हैं. सिल्वर लोटा की कीमत 5000 से लेकर 15000 तक के हैं.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 14

चांदी की बिक्री अभी 750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो रही है. इसके साथ-साथ दुकानदार लुभावने ऑफर भी दे रहे हैं. रांची के कुछ दुकानों में अभी मेकिंग चार्ज में 75 प्रतिशत की छूट है. जहां प्रति ग्राम चांदी की मेकिंग चार्ज 20 रुपये है, वहीं दुकानदार 5 रुपये मेकिंग चार्ज ले रहे हैं.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 15

इसके अलावा ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया है. रांची समेत पूरे झारखंड में आपको धनतेरस के बाजार में रौनक देखने को मिलेगी. रात में लाइट्स के साथ यह बेहद आकर्षक दिखेंगे.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 16

ग्राहक भी इन ऑफरों का खूब लाभ उठा रहे हैं. धनतेरस पर बाजार की रौनक बढ़ गई है.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 17

लोग धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी खरीदते हैं. बाजार में तरह-तरह के मूर्ति उपलब्ध हैं.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 18

दिवाली और धनतेरस पर जिस तरह से बाजार को सजाया गया है, उससे नजरें नहीं हट रही हैं.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 19

धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग बाजार में गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदते हैं. ऐसे में दुकानों में गुरुवार से ही प्रतिमा को सस्ते से मंहगे दामों तक सजाया गया है.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 20

चांदी की लक्ष्मी-गणेश की अच्छी-अच्छी मूर्तियां आपको महज 1500-3000 रुपये तक में मिल जाएंगी.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 21

पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाली चीजें भी धनतेरस बाजार में किफायती दरों में मिल रही हैं. ऊपर की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पूजा के दौरान सिंदूर, रोड़ी और अक्षत के लिए विशेष रूप से डिजाइन्ड कन्टेनर है.

Undefined
Photos: रांची के धनतेरस बाजारों में सजे आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सस्ते से मंहगे दामों तक हैं ऑपशन्स 22

घरों को सजाने वाले कई समान भी दुकानों में सज गये हैं. ज्वेलरी शॉप पर चांदी के शो-पीस मिल रहे हैं.

Also Read: PHOTOS: इस धनतेरस एंकलेट्स की दीवानी हुईं लड़कियां, खरीद सकते हैं ये सस्ती और फैंसी ज्वेलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें