22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा

राजभवन के दरबार भवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी. वहीं, मंत्री बनी बेबी देवी ने कहा कि पति के अधूरे सपनों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.

Undefined
Photos: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा 7

Jharkhand News: दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने सोमवार को राजभवन में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके साथ ही बेबी देवी हेमंत सरकार में 11वीं मंत्री बन गयी. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Undefined
Photos: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा 8
राज्यपाल ने दी बधाई

शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बेबी देवी को पुष्पगुच्छ देते हुए बधाई दी. साथ ही झारखंड के विकास में महती भूमिका की कामना की. इस पर मंत्री बनी बेबी देवी ने राज्य के विकास में हमेशा सहयोग देने की बात कही.

Undefined
Photos: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा 9
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की नयी मंत्री बनी बेबी देवी को पुष्पगुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम ने आशा व्यक्त किया कि दिवंगत जगरनाथ दा की तरह ही बेबी देवी राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी.

Undefined
Photos: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा 10
पति के अधूरे सपने को पूरा करना प्राथमिकता

शपथ ग्रहण के बाद मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मुझे जो नयी जिम्मेवारी मिली है, उस पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश होगी. कहा कि कभी भी डुमरी की जनता के साथ-साथ राज्य के लोगों को निराशा हाथ नहीं लगेगी. कहा कि उनकी प्राथमिकता पति के अधूरे सपने को पूरा करना है.

Undefined
Photos: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा 11
हेमंत सरकार में 11वीं मंत्री के रूप में ली शपथ

बेबी देवी हेमंत सरकार में 11वीं मंत्री के रूप में शपथ सोमवार को ली. इसके साथ ही उन्हें उत्पाद एवं मद्य निषेघ विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व में आवंटित विभागों के अतिरिक्त स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अपने पास रखे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, मुख्य सचिव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Undefined
Photos: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा 12
सिमराकुल्ली गांव में खुशी का माहौल

हेमंत सरकार में बेबी देवी के मंत्री बनने से उनके गांव बोकारो जिला अंतर्गत अलारगो पंचायत के सिमराकुल्ली में खुशी का माहौल है. सुबह से ही गांव में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. गांव से निकलने के बाद बेबी देवी रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके में माथा टेक कर सुख-समृद्धि की कामना की थी.

Also Read: जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनीं झारखंड की 11वीं मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें