Loading election data...

Jharkhand News : विधान सभा का घेराव कर रहे पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर, कटेगा एक दिन का वेतन, शिक्षकों ने जताया विरोध

मोर्चा ने कटे हुए मानदेय की मांग की है. उल्लेखनीय है कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर 15 से 19 मार्च तक विधानसभा का घेराव किया था. घेराव में अलग-अलग दिन जिला के शिक्षक शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2021 11:16 AM

Ranchi News, Jharkhand Para Teachers News रांची : राज्य के पारा शिक्षकों को मार्च माह के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. वहीं वैसे पारा शिक्षक, जो शिक्षा परियोजना के निर्देश के बाद भी विधानसभा घेराव में शामिल थे, उनका एक दिन का मानदेय काटा गया है. झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मानदेय कटौती का विरोध किया है. मोर्चा के संजय दुबे ने कहा है कि पारा शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर 15 से 19 मार्च तक विधानसभा घेराव में शामिल हुए थे, इसके बाद भी मानदेय काटा गया है.

मोर्चा ने कटे हुए मानदेय की मांग की है. उल्लेखनीय है कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर 15 से 19 मार्च तक विधानसभा का घेराव किया था. घेराव में अलग-अलग दिन जिला के शिक्षक शामिल हुए थे.

झारखंड शिक्षा परियोजना ने विधानसभा घेराव में शामिल होनेवाले पारा शिक्षकों पर नो वर्क नो पे लागू होने की बात कही थी. चरणबद्ध आंदोलन जारी : पारा शिक्षक सेवा शर्त नियमावली लागू करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के दूसरे चरण में विधानसभा का घेराव किया था.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version