Loading election data...

Jharkhand News : बंगाल चुनाव को लेकर रांची में आज से ड्राई डे, 2 मई को भी शराब की बिक्री पर रोक, उपायुक्त ने जारी किया आदेश

Bengal Chunav 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिले में आज (25 मार्च 2021) से 27 मार्च तक ड्राई डे रहेगा. 2 मई को काउंटिंग के दिन भी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2021 3:17 PM
an image

Bengal Chunav 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिले में आज (25 मार्च 2021) से 27 मार्च तक ड्राई डे रहेगा. 2 मई को काउंटिंग के दिन भी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो. इसके लिए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने रांची जिले में ड्राई डे का आदेश जारी किया है. इसके तहत आज 25 मार्च के शाम 6:30 बजे से 27 मार्च 2021 के शाम 6:30 बजे तक ड्राई डे जारी रहेगा. बंगाल चुनाव को लेकर मतगणना के दिन यानी 2 मई 2021 को भी जिले में ड्राई डे रहेगा. इस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी.

Also Read: Jharkhand News : सरकारी जमीन के अवैध नामांतरण मामले में दो अंचलाधिकारियों के खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही, सीएम हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

रांची के उपायुक्त छवि रंजन के आदेश के अनुसार इस अवधि में किसी भी प्रकार की शराब की आपूर्ति और वितरण पर पाबंदी है. ड्राई डे पर जिले की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्टोरेंट्स, जेएसबीसीएल, सभी देशी-विदेशी शराब की निर्माणशाला के अनुज्ञप्ति परिसर पूरी तरह बंद रहेंगे.

Also Read: Madhupur By Election 2021 : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन आज करेंगे नामांकन दाखिल, सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version