Jharkhand News, Ranchi News, News of Ranchi Municipal Corporation रांची : रांची नगर निगम सिर्फ साफ-सफाई व सैनिटेशन तक ही सीमित नहीं रहेगा. निगम नागरिक सुविधाओं का दायरा बढ़ायेगा. निगम राजधानी में दो स्कूल, अस्पताल व डिस्पेंसरी के अलावा अग्निशमन केंद्र खोलेगा.
मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिख कर वित्तीय वर्ष 2021-22 के निगम बजट में इन सेवाओं को शामिल करने व इनपर होने वाले खर्च का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. बजट पर चर्चा के लिए 19 मार्च को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक बुलाने व 25 मार्च को बोर्ड की बैठक आयोजित करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि निगम अभी साफ-सफाई का काम ही करता है. झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा-70 के तहत रांची नगर निगम वित्तीय वर्ष 2021-22 में तीन महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में इन तीन सेवाओं को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. निगम के अग्निशमन केंद्र के लिए नगर आयुक्त को अग्निशमन केंद्र का निर्माण करने व चार दमकल की गाड़ी खरीदने का डीपीआर तैयार किया गया है.
वहीं अस्पताल व डिस्पेंसरी सेवाओं को चालू करने के लिए डॉक्टर, नर्स व दवाई की समुचित सेवा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर निगम राजधानी में दो स्कूल खोलेगा, जिसकी आधारभूत संरचना व शिक्षकों की व्यवस्था के लिए अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के रांची नगर निगम के बजट में शामिल करें. दो स्कूलों में प्राइमरी से कक्षा-सात तक की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी, जिससे एससी-एसटी, ओबीसी व सामान्य वर्ग के गरीब तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके.
Posted By : Sameer Oraon