19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों ने पूछताछ में सीआईडी को क्या बताया

लंबी पूछताछ के बाद अब साइबर पुलिस जानकारी का सत्यापन करने में जुटी है. दोनों साइबर अपराधियों सचिन मंडल और रोहित कुमार सिंह ने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि ठगी में सहयोग करने के एवज में उन्हें कमीशन भी मिलते थे.

Jharkhand News, रांची न्यूज : बीएसएनल सिम कार्ड का केवाईसी अपडेट के नाम पर 2,53,000 रुपये ठगी के आरोप में धनबाद से गिरफ्तार सचिन मंडल और रोहित कुमार सिंह को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है. दोनों साइबर अपराधियों से शुक्रवार को सीआइडी एसपी कार्तिक एस ने लंबी पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने गिरोह में शामिल सरगना सहित अन्य लोगों की जानकारी दी है.

झारखंड में साइबर अपराधी नये-नये तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. बीएसएनल सिम कार्ड का केवाईसी अपडेट के नाम पर साइबर अपराधियों ने ठगी की है. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद इन्हें रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की गयी. लंबी पूछताछ के बाद अब साइबर पुलिस जानकारी का सत्यापन करने में जुटी है. दोनों साइबर अपराधियों सचिन मंडल और रोहित कुमार सिंह ने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि ठगी में सहयोग करने के एवज में उन्हें कमीशन भी मिलते थे.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के गढ़वा में जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, छापामारी कर रही पुलिस

जानकारी के अनुसार, डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू शुक्ला कॉलोनी निवासी सरोज कुमार त्रिपाठी की शिकायत पर साइबर थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ 12 अप्रैल को केस दर्ज किया था. केस का अनुसंधान साइबर थाना पुलिस कर रही थी. इसमें दोनों आरोपियों को तकनीकी शाखा के सहयोग से 17 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: Indian Railways News : वैष्णोदेवी के लिए रांची से कब चलेगी ट्रेन, आईआरसीटीसी की क्या है व्यवस्था

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें