Jharkhand News, रांची न्यूज (आनंद राम महतो) : रांची जिले के सोनाहातू क्षेत्र की कांची नदी के समीप हारिण, एड़महातू व सोमाडीह घाट से बालू का अवैध उत्खनन कर बड़ी मात्रा में भंडारण किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही बुण्डू अनुमण्डलीय पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ प्यारेलाल एवं थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम की गठित टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए 1500 ट्रक अवैध बालू को जब्त किया.
कांची नदी के हारिण घाट से अवैध उत्खनन कर भंडारण करने वाले रीढ़ा महतो का 100 हाइवा, जितेन्द्र महतो का 150, गंगाधर महतो का 150, अमर महतो 150, विशेश्वर महतो का 525, जितराय महतो का 50 हाइवा, एड़महातू से मुरलीधर कुशवाहा का 60, सोमाडीह से राधेश्याम महतो का 200, शंकर साहू का 50 और कृष्णा साहू व किशन साहू का 50-50 हाइवा अवैध बालू भंडारण को जब्त कर इनके विरूद्व प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आपको बता दें कि पूर्व में कई लम्बे-लम्बे पुल अवैध बालू उत्खनन के कारण ध्वस्त हो गये हैं. प्रशासन से आंख मिचौली का खेल बालू माफिया द्वारा किया जाता है. बहुचर्चित बुढ़ाडीह पुल हाल ही में पुल के नीचे से अवैध बालू का उत्खनन करने के कारण ध्वस्त हो गया है. वहीं पूर्व में बामलाडीह पुल भी ध्वस्त हो गया था. बालू माफिया द्वारा हारिण पुल के नीचे से अवैध बालू उत्खनन से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.
आशंका जतायी जा रही है कि यह पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इसको लेकर अवैध बालू तस्करी करने वालों पर पुलिस प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. सोनाहातू पुलिस प्रशासन की टीम कांची नदी से अवैध बालू का उत्खनन व भंडारण पर सख्ती से रोक लगाने की दिशा में अभियान चला रही है. इस संबंध में बुण्डू डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि अवैध रूप से बालू उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra