रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवदियों के खिलाफ झारखंड पुलिस कारगर कार्रवाई के मूड में है. पुलिस मुख्यालय की खुफिया शाखा ने राज्य के विभिन्न इलाकों में डेरा जमाये हार्डकोर 36 इनामी नक्सलियों की कुंडली तैयार की है. यह वो नक्सली हैं जो अपने दस्ते को लीड करते है. रिपोर्ट में सभी दस्ते में कितने सदस्य हैं, इसकी भी जानकारी दी गयी है.
इन सबके बीच अभियान के दौरान झारखंड पुलिस के रडार पर माओवादी केंद्रीय कमेटी के प्रशांत बोस, मिसिर बेसरा, अनल दा, रंजीत बोस, शीला दी, प्रयाग दा उर्फ विवेक व आकाश उर्फ असीम रहेंगे. साथ ही लोहरदगा में विस्फोट की कई वारदात को अंजाम देने वाले रवींद्र व उसके दस्ते को भी पुलिस ने टारगेट पर रखा है. वहीं झारखंड पुलिस इनामी माओवादियों की तसवीर जारी कर लोगों से उनकी सूचना देने की अपील भी करेगी.
माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य व केंद्रीय कमेटी सदस्यों पर एक करोड़, सैक पर 25 लाख, रीजनल कमेटी सदस्यों पर 15 लाख, जोनल कमांडर पर 10 लाख, सब जोनल पर पांच लाख रुपये व एरिया कमांडर पर दो लाख रुपये का इनाम है. इनकी सूचना देनेवालों को इनाम की राशि झारखंड पुलिस देगी.
सरायकेला-रांची बॉर्डर पर केंद्रीय कमेटी सदस्य व एक करोड़ का इनामी अनल, असीम, सैक सदस्य पिंटू महतो, जाेनल कमांडर अमित मुंडा, दस्ता में 80 सदस्य
सारंडा में केंद्रीय कमेटी सदस्य व एक करोड़ का इनामी मिसिर बेसरा, सैक चमन व रीजनल कमेटी सदस्य मेहनत, दस्ता में 60 सदस्य
रांची के तमाड़-बुंडू इलाके में संतोष व बोयदा पाहन, दस्ता में 12 सदस्य
पारसनाथ (गिरिडीह)-धनबाद बॉर्डर पर केंद्रीय कमेटी सदस्य व एक करोड़ का इनामी प्रयाग, जोनल कमांडर प्रशांत व नुनूचंद, दस्ता में 30 सदस्य
चौका-चांडिल बॉर्डर पर जोनल कमांडर महराजा प्रमाणिक व दस्ता
पोड़ाहाट फॉरेस्ट एरिया में जोनल कमांडर जीवन कंडुलना व सुरेश मुंडा, दस्ता में 20 सदस्य
गया-पलामू बॉर्डर पर जोनल कमांडर अरविंद भुईंया व जोन कमांडर अभिजीत, दस्ता में 30 सदस्य
गढ़वा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर जोनल कमांडर मृत्युंजय भुईंया व सैक मेंबर विमल, दस्ता में 40 सदस्य
गारू-छिपादोहर (लातेहार) पर रिजनल कमेटी सदस्य छोटू खेरवार व जोनल कमांडर नीरज खेरवार, 30 सदस्य
लोहरदगा-विशुनपुर-गुमला बॉर्डर पर रवींद्र दस्ता, 30 सदस्य
चैनपुर-कुरुमगढ़ एरिया में रीजनल कमेटी सदस्य बुधेश्वर व रंथू, दस्ता में 15 सदस्य
झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर पर सैक सदस्य अनमोल व दस्ता
संताल परगना में सैक नंदलाल मांझी, सैक रौशन महतो, जोनल कमांडर सुधीर किस्कू, दस्ता में 15 सदस्य
हजारीबाग-बोकारो बॉर्डर के झुमरा में जोनल कमांडर मिथिलेश, दस्ता में 20 सदस्य
चकरबंधा इलाके में सैक गौतम, सब जोनल कमांडर आलोक व अमरजीत, दस्ता में 15 सदस्य
posted by : sameer oraon