19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड समेत चार राज्यों में 45 स्थानों पर सीबीआइ छापे

सीबीआइ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल, झारखंड, उप्र और बिहार में 45 स्थानों पर की छापामारी

कोयला कारोबारियों पर पांच नवंबर को आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सीबीआइ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल, झारखंड, उप्र और बिहार में 45 स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की. सीबीआइ की इस छापेमारी से चारों राज्यों के अवैध कोयला कारोबारियों और उनसे सांठगांठ रखने वाले कोल इंडिया के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. 27 नवंबर को सीबीआइ-एसीबी के एसपी विश्वनाथ दास की शिकायत पर दर्ज मामले में इसीएल के दो महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयस चंद्र राय, सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी धनंजय राय और देबाशीष मुखर्जी, राज्य में कोयला के प्रमुख व्यवसायी अनूप माजी ऊर्फ लाला को नामजद करने के साथ अन्य में इसीएल, सीआइएसएफ, रेलवे, अन्य विभाग व अज्ञात निजी व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है.

इस शिकायत के आधार पर शनिवार को एकसाथ 45 जगहों पर छापेमारी की गयी. जिसमें लाला के नितुरिया स्थित आवास, गढ़पंचकोट में स्थित रिसॉर्ट व विभिन्न इलाकों में स्थित कार्यालय भी शामिल हैं.

इन स्थानों पर पड़े छापे

सीबीआइ ने एक साथ इसीएल के अधिकारियों और लाला के ठिकानों पर छापेमारी की. अंडाल के परासकोल स्थित काजोड़ा एरिया के पूर्व एमडी व मुख्यालय में जीएम सेफ्टी के पर तैनात एनके साहा के आवास,

जामुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर एरिया के शिवडांगा इलाके में स्थित काजोड़ा एरिया के महाप्रबंधक जयस चंद्र राय के आवास, कुनुस्तोरिया एरिया के पूर्व महाप्रबंधक व पांडेश्वर के एमडीक अमित कुमार धर के आवास, कुल्टी के इसीएल मुख्यालय में मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास के रफ्तर व घर आिद जगहों पर छापे मारे.

सीबीआइ को नकदी, जेवरात सहित मिले कुछ अहम दस्तावेज

सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान नकदी, जेवरात तथा अहम दस्तावेज बरामद किये गये हैं. हालांकि, जांच के बाबत सीबीआइ के अधिकारियों ने दस्तावेजों को लेकर कुछ कहा नहीं है.

आरोप : अनूप मांझी कोयला चोर का सरगना

सीबीआई ने आरोप है कि अनूप मांझी उर्फ लाला कोयले के अवैध खनन एवं चोरी के धंधे का सरगना था. वह कुनुसटोरिया और कोजरा इलाकों में लीज होल्ड खदानों से कोयले के अवैध खनन एवं उसकी चोरी के धंधे में कथित रूप से लगा हुआ था. वह दो महाप्रबंधकों एवं तीन सुरक्षाकर्मियों के साथ सांठगांठ कर चोरी के धंधे में कथित रूप से लगा था. सीबीआइ को सूचना मिली थी कि इसीएल, सीआइएसएफ और रेलवे के अधिकारियों की मिलीभगत से इसीएल के लीजहोल्ड क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन एवं उसकी चोरी हो रही है.

छापेमारी के दौरान इसीएल सुरक्षा अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

छापेमारी के दौरान इसीएल कुनुस्तोरिया एरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. सीबीआइ की टीम ने उनके आवास पर सर्च अभियान चलाया. उस दौरान वह ड्यूटी पर थे. सीबीआइ ने उन्हें आवास पर बुलाया. उनसे पूछताछ के बाद अपनी गाड़ी में बैठाते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें