Jharkhand News: चाक-चौबंद होगी अदालतों की सुरक्षा, सभी सिविल कोर्ट में लगेंगे CCTV कैमरे, HC का फैसला
झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य भर की अदालतों में सुरक्षा को लेकर दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने राज्य सरकार को सिविल कोर्ट में कोर्ट रूम, कार्यालय व परिसर में जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा.
-
चाक चौबंद होगी अदालतों की सुरक्षा
-
राज्य भर के सिविल कोर्ट में लगेंगे 3293 सीसीटीवी कैमरे
-
अदालतों में सुरक्षा को लेकर दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई
Jharkhand News, Ranchi: झारखंड हाइकोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य भर की अदालतों (Courts) में सुरक्षा को लेकर दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने राज्य सरकार को सिविल कोर्ट में कोर्ट रूम, कार्यालय व परिसर में जल्द सीसीटीवी कैमरा (CCTV Cmera) लगाने को कहा.
खास बातें
-
3293 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे राज्य भर के सिविल कोर्ट में
-
राज्य भर की अदालतों में सुरक्षा को लेकर दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई
इसके बाद खंडपीठ ने अगली सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने अपना पक्ष रखा. खंडपीठ को बताया कि कोर्ट रूम व कार्यालय में ऑडियो-वीडियो सुविधायुक्त सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
24 जिलों के सिविल कोर्ट व परिसर में 3293 सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इसके लिए 10 निविदाएं प्राप्त हुई हैं. एक फरवरी को टेंडर खोला गया है. अन्य प्रक्रियाएं दो सप्ताह में पूरी हो जायेंगी. उन्होंने खंडपीठ से समय देने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने जनहित याचिका दायर कर सिविल कोर्ट में पुख्ता सुरक्षा की मांग की है. वहीं, झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से भी जनहित याचिका दायर की गयी है.
Posted by: Pritish Sahay