केंद्र सरकार करायेगी जातीय जनगणना ? जानें CM हेमंत सोरेन से क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री से मिला राज्य का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, रखी मांग. हेमंत बोले- जातीय जनगणना वक्त की मांग, अमित शाह बोले कठिन
Jharkhand News, Ranchi News रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रदेश से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जातीय आधारित जनगणना की मांग रखी. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में श्री शाह के निवास स्थान पर प्रदेश के नेताओं ने मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदेश के नेताओं का कहना था कि देश में एसटी-एससी और पिछड़े वर्षों से दंश झेल रहे है़ं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को अभी अमलीजामा पहनाने का वक्त है़.
सभी वर्गों को हिस्सेदारी के आधार पर भागीदारी जातीय जनगणना से ही मिलेगी़ सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का सही आकलन होगा़ यह समय की मांग है, इसलिए दलों की दीवार तोड़ कर हम सब साथ मांग करने आये है़ं. उधर, मिली सूचना के अनुसार गृहमंत्री ने प्रदेश के नेताओं से जातीय जनगणना को लेकर तकनीकी परेशानी पर चर्चा की़ इसमें राज्यों को अपनी भूमिका भी तय करने को कहा गया.
गृह मंत्री श्री शाह ने मुख्यमंत्री से राज्य में विधि-व्यवस्था और नक्सल की समस्या पर भी चर्चा की़ राज्य में बारिश की स्थिति और फसल को लेकर भी जानकारी हासिल की़ मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नक्सलवाद की समस्या काबू में है़.
मुख्यमंत्री श्री सोरेन के साथ मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह, माले विधायक विनोद सिंह, मासस नेता अरूप चटर्जी, सीपीआइ के भुनेश्वर प्रसाद मेहता और माकपा के सुरेश मुंडा ने गृहमंत्री से मुलाकात की़ आजसू नेता सुदेश कुमार महतो दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात के समय में फेरबदल की वजह से वह प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हो सके़
Posted By : Sameer Oraon