22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: जमीन घोटाले में कमलेश सिंह और धनबाद डीटीओ सहित छह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

ईडी ने जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कमलेश सिंह और धनबाद डीटीओ समेत 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इन पर जालसालजी कर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.

Jharkhand News : प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने जमीन घोटाला मामले में कमलेश सिंह और कांके के अंचल अधिकारी सहित छह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. आरोपियों की सूची में कांके के वर्तमान अंचल अधिकारी (सीओ) जय कुमार राम, पूर्व सीओ सह धनबाद के डीटीओ दिवाकर द्विवेदी (अभी धनबाद के डीटीओ) और कमलेश के तीन सहयोगियों का नाम शामिल है.

क्या है आरोप ?

अंचल अधिकारियों पर कमलेश के साथ साजिश रच कर सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ करने और जमीन की खरीद-बिक्री करने का आरोप है. वहीं, कमलेश पर अधिकारियों से साजिश रच कर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, नदी व सरकारी जमीन पर जालसाजी कर कब्जा करने और उसके व्यावसायिक इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है.

ईडी के आरोप पत्र में क्या है ?

आरोप पत्र में कहा गया है कि कमलेश सिंह के साथ साजिश रच कर आरोपित अंचल अधिकारियों ने जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ की और कमलेश को मदद पहुंचायी. कमलेश और अंचल अधिकारियों सहित अन्य आरोपितों को बैंक खातों में एक-दूसरे का साथ लेन-देन की पुष्टी हुई है. कमलेश के घर पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ दो लाख 18 हजार रुपये जब्त किये गये थे. साथ ही राइफल की 100 गोलियां और जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे. इडी द्वारा दी गयी सूचना का आधार पर कांके थाने में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इडी ने इस प्राथमिकी के आधार पर कमलेश सिंह के मामले में इसीआइआर दर्ज की है. इसमें कमलेश के खिलाफ दर्ज अन्य प्राथमिकी को भी शामिल किया गया है.

150 एकड़ से ज्यादा जमीन की हेराफेरी की गयी

ईडी की ओर से दायर किये गये आरोप पत्र में अधिकारियों की मिलीभगत से 150 एकड़ से ज्यादा जमीन की हेराफेरी करने का उल्लेख किया गया है. बताया गया कि ग्रामीणों की शिकायतों की जांच-पड़ताल की जानकारी मिलने के बाद कांके के सीओ जय कुमार राम ने वेब पोर्टल पर दर्ज जमीन के आंकड़ों मे छेड़छाड़ की और आंकड़ों को डिलीट किया. इडी ने काके अंचल में सर्वे के दौरान भी जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ से संबंधित दस्तावेज जब्त किये. कांके के सीओ जय कुमार राम के मोबाइल में भी जमीन के ब्योरे और लेनदेन सहित कई सूचनाएं दर्ज हैं. इडी ने सीओ जय कुमार राम को लेकर एनआइसी के कार्यालय में सर्वे किया, जिसमें जमीन के 20 डिजिटल डाटा में छेड़छाड़ करने और डाटा डिलीट करने की पुष्टि हुई है. जमीन में की गयी छेड़छाड़ से संबंधित मामलों की जांच के दौरान कांके के पूर्व सीओ दिवाकर द्विवेदी द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने की पुष्टि हुई है. द्विवेदी के खातों से भी पैसों के लेन-देन की पुष्टि हुई है.

Also Read: Ranchi Land Scam: जमीन घोटाला मामले में प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें