PHOTOS: रांची में आम महोत्सव, मिल रहा ‘केमिकल फ्री’ आम, जानें खासियत
नाबार्ड की तरफ से तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में आम्रपाली व मालदह से लेकर दशहरी आम तक मिलेंगे. साथ ही इस महोत्सव में अचार, तेल, रागी लड्डू और चना सत्तू भी उपलब्ध हैं.
नाबार्ड की तरफ से तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में आम्रपाली व मालदह से लेकर दशहरी आम तक मिलेंगे. साथ ही इस महोत्सव में अचार, तेल, रागी लड्डू और चना सत्तू भी उपलब्ध हैं.
आम के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. एक ही छत के नीचे आम की तरह-तरह की वेराइटी आपको मिल जायेगी. वाडी परियोजना और किसान उत्पादक संगठन के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए नाबार्ड ने शहीद चौक स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक परिसर में तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया है.
आम महोत्सव का मंगलवार को उद्घाटन झारखंड राज्य सहकारी बैंक की अध्यक्ष विभा सिंह ने किया. इस महोत्सव में कुल 10 जिलों बोकारो, हज़ारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, साहिबगंज, देवघर, गुमला, लातेहार, खूंटी और गिरिडीह के किसान कई तरह के आम लेकर पहुंचे हैं.
इन आमों में मालदह, आम्रपाली, मल्लिका, बंबईया, दशहरी, तोतापरी, हिमसागर आदि शामिल हैं. इनकी विशेषता है कि ये कार्बाइड फ्री हैं. इसके अलावा सब्जियां, अचार,घी, सरसों का तेल, चना सत्तू, बेसन, रागी लड्ड् आदि की बिक्री हो रही है.
यहां आने वाले किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके बागान में आम के पेड़ में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
साथ ही किसानों ने यह भी जानकारी दी कि आम को पकाने के लिए उन्होंने ना हो कार्बाइड का इस्तेमाल किया है और ना किसी केमिकल वाले खाद का. उन्होंने गोबर वाले खाद सहित प्राकृतिक उपायों से ही आम पकाया है.
इस महोत्सव में मौजूद अन्य पदार्थों के बारे में भी विक्रेताओं का यही कहना है कि ये सभी प्रोडक्ट केमिकल फ्री है.
इस महोत्सव में लोगों की प्रतिक्रिया भी सकारात्मक है. कई लोग यहां दुबारा आम खरीदने पहुंचे थे.
उद्घाटन के मौके पर नाबार्ड के प्रभारी अधिकारी सुनील जहांगीरदार, जीएम गौतम कुमार सिंह, आरबीआइ के उप महाप्रबंधक बिनोद बिहारी मिश्रा, बीओआइ के उप महाप्रबंधक रंधीर सिंह, जेआरजी बैंक के चेयरमैन पीयूष भट्ट, मदन मोहन बरियार और झारखंड राज्य सहकारी बैंक के सीइओ मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.