ओलावृष्टि से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति देगी सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जारी किया आदेश
इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश भेजा है कि मंगलवार तक क्षतिपूर्ति का प्रारंभिक आकलन करा लें. इसका विस्तृत आकलन बाद में कराया जायेगा.
Jharkhand News, Ranchi News रांची : राज्य सरकार ने तय किया है कि जिन किसानों की फसल को पिछले दिनों ओलावृष्टि से नुकसान हुअा है, उनको सरकार क्षतिपूर्ति देगी. सरकार ने इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश भेजा है कि मंगलवार तक क्षतिपूर्ति का प्रारंभिक आकलन करा लें. इसका विस्तृत आकलन बाद में कराया जायेगा.
आपदा प्रबंधन विभाग प्राथमिक आकलन के आधार पर क्षतिपूर्ति के लिए दावा की गयी राशि का भुगतान तुरंत करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक सप्ताह के अंदर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया है.
Posted By : Sameer Oraon