26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग में आंख मूंद कर लिपिकों का तबादला, दो-दो जगह का प्रभार भी मिला

परिवहन विभाग में आंख बंद कर हो रहा है तबादला, एक क्लर्क का दो जगह से पदभार

रांची : परिवहन विभाग में लिपिकों का एक से दूसरे जिले में तबादले का दौर जारी है. दिलचस्प बात यह कि अब बड़े अधिकारियों की तरह लिपिकों को भी एक जिला में पोस्टिंग के साथ दूसरे जिला का प्रभार भी दिया जा रहा है. इस लिपिक का नाम राम विनय प्रसाद है. यह सरायकेला-खरसावां जिले के जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित थे.

राम विनय प्रसाद के लिए 18 दिसंबर 2020 को परिवहन विभाग की ओर से विशेष तबादला आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि ‘कार्यहित’ एवं ‘राज्यहित’ को ध्यान में रखते हुए इनका तबादला सरायकेला-खरसावां जिले से जिला परिवहन कार्यालय जमशेदपुर के रिक्त पद पर किया जा रहा है. आदेश में यह भी कहा गया है कि राम विनय प्रसाद को जमशेदपुर परिवहन कार्यालय के कार्यों के अलावा सप्ताह में दो दिन जिला परिवहन कार्यालय सरायकेला-खरसावां में भी प्रतिनियुक्त किया जाता है.

संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय के कार्य के अनुरूप श्री प्रसाद का कार्य दिवस निर्धारित करें. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. जबकि इसी राम विनय प्रसाद का तबादला 19 नवंबर को एमवीआइ ऑफिस जमशेदपुर से डीटीओ कार्यालय सरायकेला-खरसावां किया गया था.

इनके साथ जिला परिवहन कार्यालय के लिपिक अरुण कुमार सिंह का तबादला मोटरयान निरीक्षक कार्यालय जमशेदपुर व सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन कार्यालय से लिपिक उमेश कुमार सिंह को जिला परिवहन कार्यालय चाईबासा भेजा गया था.

पहले तबादला फिर आदेश रद्द :

परिवहन विभाग ने 28 जुलाई 2020 को आठ लिपिकाें का तबादला किया था. इनमें जिला परिवहन कार्यालय दुमका के लिपिक त्रिलोक नाथ मिश्रा का जिला परिवहन कार्यालय धनबाद व साहेबगंज के लिपिक रजनीश कुमार का तबादला जिला परिवहन कार्यालय सरायकेला-खरसावां कर दिया गया था.

लेकिन, दो दिन बाद 30 जुलाई 2020 को परिवहन विभाग ने दोनों के तबादला आदेश में संशोधन कर उन्हें फिर से पुराने स्थान पर बने रहने का आदेश जारी किया. जबकि, रजनीश कुमार का तबादला 25 जून 2020 को जिला परिवहन कार्यालय जमशेदपुर से साहेबगंज जिला परिवहन कार्यालय कर दिया गया था. इसी तरह 27 फरवरी 2019 को जिला परिवहन कार्यालय धनबाद से लिपिक त्रिलोक नाथ मिश्रा का तबादला जिला परिवहन कार्यालय दुमका कर दिया गया था.

इनके अलावा 20 और लिपिकों का तबादला भी किया गया था. सात जुलाई 2020 को रांची परिवहन कार्यालय के दो लिपिकों अमित कुमार व पवन कुमार गुप्ता का तबादला जिला परिवहन कार्यालय जमशेदपुर किया गया था.

ट्रांसफर के दो दिनों बाद ही बदल जाता है आदेश

विभाग ने एक माह बाद 18 दिसंबर को लिपिक राम विनय प्रसाद का दोबारा तबादला कर दो जिलों का प्रभार दिया

19 नवंबर को ही एमवीआइ ऑफिस जमशेदपुर से डीटीओ कार्यालय सरायकेला-खरसावां में हुआ था लिपिक का तबादला

सचिव ने कुछ भी बोलने से किया इनकार : इस मामले में परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि, सरायकेला-खरसावां के लिपिक राम विनय प्रसाद के तबादले व प्रभार देने की उन्होंने पुष्टि की.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें