26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

84 करोड़ की लागत से 45 योजनाओं का शिलान्यास, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- लापरवाही करने वालों की खैर नहीं

Ranchi News: विकास परियोजनाओं में लापरवाही करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उचित उपयोग करने पर राशि की उपयोगिता हजार करोड़ के बराबर हो सकती है. 84 करोड़ रुपये लागत की 45 योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे सीएम सोरेन.

विकास परियोजनाओं में लापरवाही करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उचित उपयोग करने पर राशि की उपयोगिता हजार करोड़ के बराबर हो सकती है. शहर के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता जरूरी है. सरकार की विकास योजनाएं अनवरत चलती रहती हैं. लेकिन इनका लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा.

यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं. वह राजधानी रांची के लिए बनायी गयी 84 करोड़ रुपये लागत की 45 योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने योजनाओं की राशि का सदुपयोग करने की हिदायत दी.

  • पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर नहीं, बल्कि संतुलन बनाकर विकास होना चाहिए

  • पर्यावरण से छेड़छाड़ का ही नतीजा है कि रांची का वातावरण वैसा नहीं रहा, जैसा 25-30 साल पहले हुआ करता था

  • घर बनाते समय स्वेच्छापूर्वक कुछ जमीन छोड़ें लोग, तो अधिकार के साथ सरकार से सड़क निर्माण करा सकते है

शहर को हरा-भरा बनायेगी सरकार : सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शहर के अंदर खाली भूमि पर पौधरोपण कर शहर को हरा-भरा बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन, केवल सरकार का प्रयास ही काफी नहीं है. आम जनता को भी अपने वार्ड और गली-मोहल्लों में पौधरोपण कर स्वच्छ वातावरण व सुंदर शहर की परिकल्पना पूरी करने में मदद करनी होगी.

उन्होंने कहा कि सरकारी या निजी कार्यक्रमों में उपहार स्वरूप बुके देने की परिपाटी समाप्त कर पौधा देने की परिपाटी की शुरुआत की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर नहीं, बल्कि पर्यावरण के साथ संतुलन बनाकर करना चाहिए. बेमौसम बारिश, बाढ़, तूफान और महामारी पर्यावरण से छेड़छाड़ या दोहन के ही उदाहरण हैं. आज से 25-30 साल पहले की रांची और वर्तमान रांची के वातावरण में काफी अंतर आ गया है.

Also Read: Jharkhand News: पुलिस ने निकाला 4 लोगों का कॉल डिटेल, व्यवसायियों को दे दिया सीडीआर, मचा हडकंप

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें