रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झारखंड में कई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. रिम्स में चार नयी सेवा सीटी स्कैन जांच, सेंट्रल पैथोलॉजी, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और कोबास मशीन से कोरोना की जांच के अलावा सदर अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे.
इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालाें में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन शुभारंभ रिम्स से करेंगे. वह दोपहर 12 बजे सदर अस्पताल और 12:40 बजे रिम्स में उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सदर अस्पताल भी लिक्विड मेडिकल आॅक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भरता हो गया है. प्लांट की क्षमता 100 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन तैयार करने की है.
-
रिम्स में सीटी स्कैन, सेंट्रल पैथोलॉजी, कोबास मशीन सहित जिला अस्पतालों में पीएसए प्लांट होंगे शुरू
-
सदर अस्पताल रांची में 100 लीटर प्रति मिनट क्षमतावाले ऑक्सीजन प्लांट का होगा शुभारंभ
-
रिम्स की सेवाओं के साथ जिला अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन होगा
-
रिम्स के सेंट्रल पैथोलॉजी में 24 घंटे होगी पैथोलॉजी की जांच, दो साल बाद शुरू होगी सीटी स्कैन की जांच
-
हाई फ्लो पाइपलाइन से कोरोना संक्रमितों के साथ ही मरीजों को मिलेगी निर्बाध ऑक्सीजन
धनबाद मेडिकल कॉलेज
एमजीएम, जमशेदपुर
सदर अस्पताल गढ़वा
सदर अस्पताल गिरिडीह
सदर अस्पताल गोड्डा
सदर अस्पताल गुमला
सदर अस्पताल हजारीबाग
सदर अस्पताल खूंटी
सदर अस्पताल लातेहार
सदर अस्पताल लोहरदगा
सदर अस्पताल पाकुड़
पलामू मेडिकल कॉलेज
सदर अस्पताल रामगढ़
सदर अस्पताल साहेबगंज
सदर अस्पताल सरायकेला
सदर अस्पताल चाईबासा
Posted By : Sameer Oraon